---विज्ञापन---

Mystery Pneumonia: चीन में फैल रही बीमारी कितनी घातक, जानें कैसे दिखते हैं लक्षण और 5 संकेत

Pneumonia Symptoms: चीन में तेजी से निमोनिया के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीमारी के शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे शामिल हैं। WHO ने इस बीमारी को लेकर चीन को कई निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, ऐसे हालत के चलते अब भारत भी अलर्ट मोड पर है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 1, 2023 10:55
Share :
pneumonia symptoms baby pneumonia symptoms in adults pneumonia symptoms in kids pneumonia causes is pneumonia contagious signs that pneumonia is improving walking pneumonia symptoms types of pneumonia
Image Credit: Freepik

Pneumonia Symptoms: कुछ टाइम पहले ही दुनिया ने कोरोना महामारी से निजात पाई थी, लेकिन अब एक बार फिर से चीन में नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। China में फैल रही इस रहस्यमयी बीमारी ने बच्चों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इस बीमारी पर WHO ने भी कड़े कदम उठाए हैं और पल-पल नजर रखे हुए हैं।

क्या है ये नई बीमारी?

चीन में फैल रही इस बीमारी का नाम Pneumonia बताया जा रहा है। इस इंफेक्शन की वजह से चीन के अस्पतालों में बच्चों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इस नए वायरस को रहस्यमयी निमोनिया वायरस इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि इसके लक्षण नॉर्मल निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ थोड़े बहुत अलग भी हैं। अगर निमोनिया की बात करें, तो इसमें पीड़ित बच्चों को कफ वाली खांसी, तेज बुखार और लंग्स में सूजन की शिकायत होती है। वहीं, दूसरी ओर इस रहस्यमयी निमोनिया में बच्चों को बिना कफ वाली खांसी के साथ-साथ तेज बुखार और सूजन की शिकायत हो रही है। भारत में भी कई राज्य जैसे- राजस्थान, उत्तराखंड, दून मेडिकल कालेज प्रशासन, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु सभी Pneumonia को लेकर अलर्ट पर हैं।

---विज्ञापन---

चीन में निमोनिया के मामले

बच्चों में निमोनिया के मामलों में वृद्धि हो रही है। एक नए पैथोजन के बारे में चिंताओं के बाद, WHO ने पिछले हफ्ते कहा था कि अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में बढ़ोतरी के पीछे किसी नए पैथोजन के बजाय नॉर्मल सर्दियों के संक्रमण हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में महामारी शुरू होने के बाद से चीन में यह पहली सर्दियां हैं, जिसमें बिना किसी COVID​​-19 पाबंदी के सर्दी है, इसलिए देश में संक्रमण बढ़ने की आशंका ज्यादा है।

---विज्ञापन---

निमोनिया और उससे होने वाले प्रभाव

निमोनिया की वजह से लंग्स में सूजन हो जाती है, जो नॉर्मली किसी संक्रमण के कारण होती है। ज्यादातर लोग कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन बुजुर्गों, छोटे बच्चे और कमजोर लोगों को गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। गंभीर मामलों में, इसमें अस्पताल में भर्ती होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

news 24 Whtasapp Channel

​निमोनिया के चेतावनी संकेत

यहां निमोनिया के 5 खतरे हैं, जिन्हें जानने से बीमारी का पता लगाने में आसानी होती है और समय पर इलाज लेने में हेल्प मिल सकती है।
इन संकेतों को आसानी से फ्लू के लक्षण समझ लेते हैं। वैसे लक्षण भी हर किसी में अलग-अलग हो सकते हैं।

बुजुर्ग मरीजों में निमोनिया के लक्षण

Express UK के अनुसार, Senior Home Care by Angels वेबसाइट के अनुसार, 65 साल से कम उम्र के बुजुर्गों में निमोनिया के लक्षण कम ध्यान में आ सकते हैं। अक्सर उनमें कम और हल्के लक्षण पाए जाते हैं।

कफ से होने वाली खांसी, तेज बुखार के साथ ठंड लगना, बुजुर्गों में निमोनिया के दो खतरे के संकेत हैं भ्रम और प्रलाप(delirium)। इसके साथ ही शरीर का नॉर्मल टेंपरेचर से कम होना।

ये भी पढ़ें- World AIDS Day 2023: एड्स का उपचार सिर्फ बचाव! जानिए कैसे फैलता है HIV और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी

निमोनिया के अन्य लक्षण

NHS UK के अनुसार, निमोनिया के अन्य लक्षणों में खांसी के साथ पीले या हरे रंग का कफ आना, तेज बुखार, शरीर में दर्द होना, बहुत ज्यादा थकान होना, भूख न लगना, सांस लेते समय घरघराहट की आवाज होना और भ्रम जैसा महसूस करना शामिल हैं।

इमरजेंसी चेतावनी के संकेत

अगर आपको सांस लेने में परेशानी हो रही है या आपकी स्किन पीली, नीली या धब्बेदार है, इसमें होंठ या जीभ है और अगर आप अचानक भ्रमित महसूस करने लगते हैं, तो बिना किसी देर के अस्पताल जाना चाहिए।

WHO की गाइडलाइन

  1. घरों और ऑफिस के आस-पास साफ-सफाई रखें और गंदगी न फैलने दें।
  2. किसी भी तरह के बुखार के लक्षण दिखे, तो खुद से कोई दवाई न लें।
  3. कोई भी लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
  4. भीड़भाड़ की जगह पर नहीं जाना चाहिए।
  5. मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  6. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
  7. बच्चों और बुजुर्गों से जुड़े सामानों को साफ रखें।
  8. खांसते या छींकते टाइम रुमाल या हाथ का प्रयोग करें।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 01, 2023 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें