---विज्ञापन---

हेल्थ

Buldhana Hair Loss Disease: सिर से बाल उड़ने का कारण क्या? महाराष्ट्र में फैली बीमारी की वजह रिवील

Buldhana Hair Loss Disease: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के कई इलाकों में इस वक्त बालों के झड़ने की बीमारी फैल रही है। इस बीमारी से वहां के कई लोग गंजे भी हो गए हैं। इस बीमारी का कारण गेहूं को बताया जा रहा है। चलिए जानते हैं इस बारे में सब कुछ।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 25, 2025 12:32
Buldhana Hair Loss Disease
Buldhana Hair Loss Disease

Buldhana Hair Loss Disease: इन दिनों महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बालों के झड़ने की एक बीमारी फैली हुई है जिससे इलाके के 279 लोग संक्रमित हुए हैं। इसका कारण अब सामने आया है, जिसमें अध्ययनकर्ताओं ने हरियाणा और पंजाब से आए हुए गेहूं का बुलढाणा की लोकल शॉप्स में बिक्री को बताया है। स्थानीय राशन की दुकानों में ऐसे गेहूं की बिक्री हो रही है, जिनमें सेलेनियम की मात्रा अधिक पाई गई है। यह घटनाएं दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के बीच काफी ज्यादा सक्रिय थी, खासतौर पर कॉलेज और स्कूल की युवा लड़कियों में। अधिकारियों ने इस पर जांच शुरू की जिसके बाद गेहूं को लेकर रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ।

ये भी पढ़ें- बवासीर को कैसे दूर भगाएंगी रसोई में छिपी ये चीजें

---विज्ञापन---

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के लक्षणों में उल्टी आना, खुजली, झनझनाहट और दस्त भी शामिल हैं। डॉक्टर हिम्मतराव बवासकर, जो कि रायगढ़ के बवासकर अस्पताल के एमडी हैं, कहते हैं कि ऐसे मामलों के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि सेलेनियम वाले गेहूं की खपत है।

Buldhana Hair Loss Disease

---विज्ञापन---

 कैसे पता चला?

डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने प्रभावित इलाकों के गेहूं का विशलेषण किया था जिसमें सामान्य गेहूं की तुलना में 600 गुना अधिक सेलेनियम पाया गया है जिस कारण एलोपिशिया के मामलों में वृद्धि देखी गई है। इस बीमारी में लोगों के सिर से 3 से 4 दिन के अंदर ही सारे बाल झड़ गए थे। जांच में ब्लड, यूरिन और हेयर सैंपल्स लिए गए हैं, जिसमें शरीर के अंदर भी सेलेनियम की मात्रा पाई गई थी। सेलेनियम का जरूरत से ज्यादा होना हानिकारक होता है, इससे मेटाबॉलिज्म पर भी असर पड़ता है। सेलेनियम की मात्रा ज्यादा होने से मांसपेशियों में कमजोरी, कंपन, दस्त से लेकर दिल का दौरा या रेस्पिरेटरी इंफेक्शन का भी रिस्क बढ़ता है। ओवर द काउंटर सेलेनियम से बालों के झड़ने वाली बीमारी भी होती है।

कैसी बीमारी है एलोपेशिया?

एलोपेशिया एरीटा एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें बालों के झड़ने की समस्या होती है। इसमें एक प्रकार का स्किन डिजीज इंफेक्शन होता है, जिसके कारण बालों की स्कैल्प में रूखापन और कमजोरी आ जाती है। इससे बाल अधिक मात्रा में झड़ते हैं और कई बार चेहरे और अंडरआर्म्स के बाल भी झड़ जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Feb 25, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें