---विज्ञापन---

सावधान! भारत के युवाओं में बढ़ रहा है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, ISA का खुलासा

Brain Stroke Causes: ब्रेन स्ट्रोक एक गंभीर समस्या है, जो किसी को भी अचानक प्रभावित कर सकती है। इससे जान जाने का जोखिम बना रहता है। एक नई रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत के युवा, जो 30 से 40 साल के आयुवर्ग में आते हैं, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का रिस्क सबसे अधिक है। आइए जानते हैं इसका कारण और एक्सपर्ट की राय।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 8, 2024 10:12
Share :
brain stroke causes
photo credit-freepik

Brain Stroke Causes: ब्रेन स्ट्रोक एक गंभीर मेडिकल प्रॉब्लम है, जो तब होती है जब ब्रेन में ब्लड का सप्लाई रुक जाता है। ब्लड सप्लाई में रुकावट के कारण ब्रेन सेल्स में ऑक्सीजन और जरूरी न्यूट्रिशन की कमी हो जाती है, जिससे ब्रेन सेल्स को नुकसान होता है। इस आपातकालीन स्थिति को तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट के जरिए ही संभाला जा सकता है, क्योंकि इलाज में देरी से मस्तिष्क की कार्यक्षमता बाधित हो सकती है। भारत के युवाओं में भी यह बीमारी काफी हद तक बढ़ गई है। इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन के डॉक्टर इस बात का खुलासा करते हैं कि देश के 30 से 40 वर्ष के युवाओं में इस बीमारी का जोखिम ज्यादा बढ़ा है। इसके कई कारण हैं, जिसमें लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें भी शामिल है।

क्या कहते हैं डॉक्टर?

डॉक्टर अरविंद शर्मा अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल में न्यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताते हैं कि ब्रेन स्ट्रोक एक ऐसी आपात स्थिति है, जिसका अगर कुछ ही समय में इलाज न मिले, तो मरीज की जान बचाना मुश्किल होता है। डॉक्टर बताते हैं कि यह बीमारी आमतौर पर 50 से 60 साल के लोगों पर अटैक करती है, लेकिन आजकल युवा, जो कि 30 से 40 वर्ष के बीच के लोग होते हैं, उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का जोखिम ज्यादा रहता है। पहले इन लोगों में सिर्फ 5 प्रतिशत तक ही जोखिम था, लेकिन अब यह 10-12 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: आपको तो नहीं है विटामिन बी12 की कमी? 

ISA का खुलासा

ISA ने 12 मई को वाराणसी में राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए ‘मिशन ब्रेन अटैक’ के तहत का उद्देश्य स्ट्रोक की संपूर्ण देखभाल के लिए जागरूकता पैदा करना है और प्राथमिक रोकथाम और प्रबंधन को बढ़ावा देना है। यह मिशन आम जनता और चिकित्सकों, दोनों के बीच स्ट्रोक के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। साथ ही, इलाज और तुरंत राहत दिलाने के लिए भी मैनेजमेंट बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है।

---विज्ञापन---
brain stroke causes

photo credit-freepik

और क्या कहते हैं?

डॉक्टर शर्मा बताते हैं कि भारत में हर मिनट  3 में से 1 इंसान को स्ट्रोक आता है। वहीं, अगर न्यूरोलॉजिस्ट की बात करें, तो देश में सिर्फ 4,000 से 5,000 न्यूरो स्पेशलिस्ट हैं। ISA द्वारा लॉन्च इस मिशन के तहत डॉक्टर और लोगों के बीच भी बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।

ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती संकेत

  • सिरदर्द।
  • चलने में कठिनाई होना।
  • आंखों की समस्या, जिसमें दृष्टि दोष और दोहरी दृष्टि शामिल हैं।
  • चेहरे का लटकना या सिकुड़न दिखना।
  • हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्न होना।

ब्रेन स्ट्रोक के कारण

ब्रेन स्ट्रोक के प्रमुख कारण डॉक्टर द्वारा आजकल की खराब लाइफस्टाइल जिसमें

  • हाई बीपी की समस्या।
  • डायबिटीज।
  • धूम्रपान और शराब का सेवन।
  • अन हेल्दी ईटिंग हैबिट।
  • स्ट्रेस बढ़ना शामिल है।

ब्रेन स्ट्रोक से बचाव के उपाय

  • अच्छा आहार खाएं।
  • शारीरिक गतिविधियां करते रहें।
  • धूम्रपान और शराब पीना कम करें।

ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 08, 2024 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें