---विज्ञापन---

Black Hair Tips: बालों को जड़ से काला बना देगी हरी मैथी, दूर होंगी ये समस्याएं, बस ऐसे करें इस्तेमाल

Black Hair Tips: अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है। सर्दियों के मौसम में सफेद बालों के साथ उनका टूटना और झड़ना भी कई लोगों को परेशान करता है। सफेद बालों को ज्यादातर लोग कैमिकल बेस्ड हेयर कलर से काला और आकर्षक बनाते हैं, जो बालों […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 12, 2023 11:45
Share :
Black Hair Tips Green fenugreek will make hair black
Black Hair Tips Green fenugreek will make hair black

Black Hair Tips: अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है। सर्दियों के मौसम में सफेद बालों के साथ उनका टूटना और झड़ना भी कई लोगों को परेशान करता है। सफेद बालों को ज्यादातर लोग कैमिकल बेस्ड हेयर कलर से काला और आकर्षक बनाते हैं, जो बालों के साथ खिलवाड़ करने जैसा है।

एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों में कैमिकल बेस्ड कलर लगाने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। बाल झड़ भी सकते हैं। इसके अलावा कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलने लगते हैं। अगर आप इन साइड इफैक्ट से बचना चाहते हैं तो हरी मैथी का इस्तेमाल करें। हरी मैथ सेहत के साथ बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। नीचे जानिए बालों में हरी मैथी लगाने का तरीका और इससे मिलने वाले फायदे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Skin care TIPS: सदियों में स्किन के लिए वरदान है दही, बस ऐसे करें यूज, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी, मिलेगा जबरदस्त निखार

हरी मेथी से कलर बनाने का तरीका

  1. सबसे पहले हीना पाउडर और इंडिगो पाउडर को भिगो दें।
  2. इसके बाद आप मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  3. अब आपको भीगे हुए हीना पाउडर में मेथी का पेस्ट मिलाएं।
  4. फिर इसमें हेयर कंडीशनर को भी अच्छे से मिलाएं।
  5. इसके बाद नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  6. अब इस मिक्सचर को 2 घंटों के लिए ढक कर रख दें।
  7. इस तरह मेथी का हेयर कलर बनकर तैयार हो जाएगा।

बालों में मेथी हेयर कलर लगाने का तरीका

  • सबसे पहले बालों को कंघी से सुलझा लें।
  • इसके बाद ब्रश की मदद से हेयर कलर को लगाएं।
  • हेयर कलर को स्कैल्प से बालों के एंड्स तक अप्लाई करें।
  • हेयर कलर लगाने के 2 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।
  • बालों को अच्छी तरह से धोने के बाद आप शैंपू कर लें।

बालों में मेथी कलर लगाने से फायदे

मेथी सेहत के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है। यह बालों को आकर्षक रंग देने में मदद करती है। नियमित रूप से हेयर केयर में मेथी का कलर ट्राई करने से बालों का रुखापन भी दूर होता है। बालों के झड़ने और टूटने की समस्या भी खत्म हो सकती है। खास बात ये है कि आपके बाल नेचुरली शाइन करने लग जाते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Men Health: सर्दियों में पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है ये जूस, इनफर्टिलिटी की समस्या होगी दूर और मिलेंगे अनेकों फायदे

Disclaimer– खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी न्यूज 24 हिन्दी की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

और पढ़िए –हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 11, 2023 02:10 PM
संबंधित खबरें