---विज्ञापन---

Skin care TIPS: सदियों में स्किन के लिए वरदान है दही, बस ऐसे करें यूज, दाग-धब्बों की होगी छुट्टी, मिलेगा जबरदस्त निखार

Skin care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सर्दियों में लोगों को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। अगर आपके चेहरे की नमी गायब हो रही है औऱ दाग धब्बे परेशान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इन सभी समस्याओं को […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 28, 2022 16:10
Share :
Skin care TIPS Benefits of applying curd on the face
Skin care TIPS Benefits of applying curd on the face

Skin care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सर्दियों में लोगों को रूखी त्वचा का सामना करना पड़ता है। अगर आपके चेहरे की नमी गायब हो रही है औऱ दाग धब्बे परेशान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इन सभी समस्याओं को आप दही की मदद से ठीक कर सकती हैं।

स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है दही?

दरअसल, बात जब स्किनकेयर की आती है तो दही का नाम भी आ ही जाता है। दही (Curd) को उसके सूदिंग गुणों के लिए जाना जाता है जो त्वचा को ठंडक के साथ-साथ निखार भी देते हैं। इसके साथ ही दही में अच्छे बैक्टीरिया, फैटी एसिड्स और लैक्टिक एसिड्स जैसे गुण होते हैं जो इरिटेटेड स्किन या धूप से झूलसी त्वचा को आराम देने का काम करते हैं।

---विज्ञापन---

1. स्किन को मॉइस्चराइज करता है दही

दही स्किन को सॉफ्ट बनाता है। सर्दियों के मौसम में अगर आपकी स्किन ड्राई हो रही है और नमी गायब हो रही है तो आप दही का उपयोग करें, रोजाना दही लगाने से त्वचा की नमी बरकरार रहती है और ये एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर का काम करती है। आप सबसे पहले 2 चम्मच दही लें, फिर उसमें शहद मिलाकर चेहरे पर करीब 15 मिनट लगाएं, समय पूरा होने पर फेस को ठंडे पानी से धो लें।

और पढ़िए सर्दियों में इस वक्त पीना चाहिए गुड़ वाला दूध, नहीं होगी कमजोरी, मिलेंगे 5 बड़े फायदे

---विज्ञापन---

2. दही की मदद से कम करें डार्क सर्कल्स

दही की मदद से आंखों को नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप आप ताजा दही लेकर आंखों के नीचे लगा लें, इसे 10 मिनट बाद पानी से धो लें। इससे आंखों की सूजन और काले धब्बे दूर हो जाएंगे। कुछ दिनों तक ऐसा करने से चेहरा भी सुंदर दिखने लगेगा। आप इस उपाय को हफ्ते में 2 बार आजमा सकते हैं।

चेहरे पर ऐसे लगाएं दही

चेहरे पर चमक और ग्लो लाने के लिए दही फायदेमंद होता है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच दही में आधा नींबू निचौड़कर मिला लें, फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट रखिए। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। ऐसा करने से चेहरे पर चमक आती है। इससे टैनिंग व दाग-धब्बों को हटाने में भी मदद मिलती है।

और पढ़िए – हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 28, 2022 01:02 PM
संबंधित खबरें