---विज्ञापन---

Ayurved Tips: जीवन का महामंत्र! खाने-पीने में होना चाहिए कितने समय का अंतर

Drinking Water Rule In Ayurved: पानी पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन पानी को अगर सही समय पर न पिएं तो हानिकारक हो सकता है। खाना खाने के बाद पानी पीने का सही समय क्या है, क्या कहता है आयुर्वेद, जानें।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Dec 20, 2023 10:10
Share :
why should you wait 30 minutes to drink after eating when to drink water after meal ayurveda worst time to drink water drinking water after meals cause weight gain how long should you wait to drink after eating drinking hot water after meal is good or bad is it good to drink water immediately after eating? - quora water drinking schedule
Image Credit: Freepik

Drinking Water Rule In Ayurved: आयुर्वेद ओवरऑल हेल्थ के लिए पानी के सेवन जैसी एक्टिविटी के समय पर ध्यान देता है। मसालेदार खाने के बाद कमरे के तापमान के अनुसार, पानी पीने से पित्त दोष में लाभ मिलता है। गर्म पानी या अदरक का पानी पीने से कफ में आराम होता है। भोजन से पहले पानी पीने से पाचन ठीक रहता है। खाने के दौरान गर्म पानी पीने से पाचन में मदद मिलती है। भोजन के बाद पानी पीने से पहले 30 मिनट से एक घंटे तक इंतजार करना चाहिए।

प्राचीन आयुर्वेद में, पानी सहित एक्टिविटी का समय, ओवरऑल बनाए रखने के लिए जरूरी माना जाता है। आयुर्वेद खाने के बाद पानी पीने के सही समय पर जनरल गाइडलाइन देता है। क्योंकि ये शरीर में डाइजेशन के प्रोसेस पर असर कर सकता है। पानी शरीर में पाचन पर प्रभाव करने वाले सबसे अहम फैक्टर में से एक है। इसके अनुसार, भोजन के बाद पानी का सेवन अलग-अलग फैक्टर से प्रभावित होता है, जिसमें वात, पित्त या कफ डाइजेशन की कैपेसिटी और भोजन के गुण शामिल हैं।

---विज्ञापन---

क्या आपको भोजन से पहले या बाद में पानी पीना चाहिए? जानने के लिए Click करें इस Video पर-

---विज्ञापन---

जबकि वात दोष वाले लोगों को ठंड को बैलेंस करने के लिए भोजन के बाद गर्म पानी पीने से लाभ हो सकता है, वहीं, पित्त दोष वाले लोगों को ज्यादा गर्मी से बचने के लिए रूम टेंपरेचर के हिसाब से पानी पीना पसंद करते हैं, खासकर मसालेदार या गर्म खाना खाने के बाद। कफ दोष वाले लोगों के लिए, पाचन को उत्तेजित करने और कफ को बाहर करने के लिए गर्म पानी या अदरक के पानी का सेवन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में अमरूद की पत्तियों की चाय है बहुत गुणकारी, जानें 5 फायदे और बनाने का तरीका 

मजबूत पाचन वाले लोगों को भोजन के तुरंत बाद पानी पीना ज्यादा आराम देने वाला लगता है। कमजोर पाचन वाले लोगों को अच्छे पाचन के लिए भोजन के बाद पानी पीने से पहले थोड़ी देर इंतजार करना फायदेमंद हो सकता है।

गलत तरीके से पानी पीना बंद करें, जानें क्या कहता है आयुर्वेद, देखें ये Video-

कुछ जरूरी बातें 

  • आयुर्वेद पाचन तंत्र को तैयार करने और पाचन को मजबूत करने के लिए भोजन से पहले छोटे-छोटे घूंट गर्म पानी पीने से फायदा मिलता है।
  • भोजन के दौरान गर्म पानी के छोटे घूंट पीने से पेट के एसिड को पतला किए बिना पाचन में सहायता मिलती है। आमतौर पर भोजन के दौरान ठंडी चीजों से परहेज करें।
  • आयुर्वेद भोजन के बाद लिमिट एमाउंट में पानी पीने से पहले कम से कम 30 मिनट तक इंतजार करने का सुझाव देता है। यह डाइजेशन प्रोसेस को बिना किसी बाधा के करता है।
  • भोजन के बाद जीरा, धनिया और सौंफ जैसे हर्बल फायदेमंद हो सकते हैं, क्योंकि वे पाचन में सहायता कर सकते हैं। भोजन के तुरंत बाद ज्यादा पानी पीने से पाचन कमजोर हो सकता है और पोषण में बाधा आ सकती है।

इस वीडियो को देख कर सही तरह से पानी पीना सिख जाएंगे आप, देखें-

भोजन आपकी इम्यूनिटी को कैसे प्रभावित करती है? 

इसके अलावा, आप खाना खाने से पहले और बाद में हर्बल पानी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। जड़ी-बूटी वाला पानी पीने से वजन कंट्रोल में रहता है और यह आपके ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी हेल्प कर सकता है। इसके अलावा, आपको यह भी तय करना चाहिए कि जो पानी आप पीते हैं, वह धीरे-धीरे घूंट-घूंट करके पीना चाहिए और एक बार में न पिएं।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Dec 20, 2023 10:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें