हैलिफैक्स: भारत और नीदरलैंड मजबूत राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध साझा करते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को यह बात कनाडा के हैलिफैक्स में हो रहे 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में कहीं। वह यहां भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा के पहले चरण में नीदरलैंड पहुंचे हैं। इस अवसर पर बिरला ने नीदरलैंड्स के सीनेट के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जान एंथोनी ब्रुजन से नीदरलैंड में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने संसदीय सहयोग बढ़ाने और भारत और नीदरलैंड के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों के विस्तार और पारस्परिक हित के कई अन्य मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
अभी पढ़ें – कल उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग बैठक में हिस्सा लेंगे रक्षा मंत्री
India and Netherlands share strong, socio-economic and cultural ties: Lok Sabha speaker
Read @ANI Story | https://t.co/oEs8QdOMkG#India #Netherlands #culturalties pic.twitter.com/sbkiV65GzA
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2022
एक लंबा सफर तय करेगी
अपने विशेष संबोधन के दौरान नीदरलैंड में भारतीय डायस्पोरा के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि नीदरलैंड में भारतीय समुदाय अपने समर्पण, विशेषज्ञता और व्यावसायिकता के माध्यम से अर्थव्यवस्था और समाज को मजबूत कर रहा है। यह देखते हुए कि वे ऐतिहासिक रूप से दो करीबी देशों के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं बिड़ला ने आशा व्यक्त की कि यह यात्रा भारत और नीदरलैंड के बीच घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगी।
अभी पढ़ें – रूस में ISIS का सुसाइड बॉम्बर गिरफ्तार, भारत के बड़े नेता पर हमले की रच रहा था साजिश
नवाचार की प्रासंगिकता
वहीं, इंडिया हाउस में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रों के समूह में भारत के बढ़ते कद पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में सामाजिक-आर्थिक प्रगति और स्टार्ट-अप और नवाचार की प्रासंगिकता के बारे में भी बताया। बिड़ला ने प्रवासी भारतीयों से भारत की विकास गाथा का लाभ उठाने का आग्रह किया। इससे पहले बिड़ला ने हेग स्थित सेवा धाम हिंदू केंद्र का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धा के प्रतीक के रूप में सेवा धाम हिंदू केंद्र में मंदिर को एक गणेश प्रतिमा भी भेंट की।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें