वेस्ट बंगाल: दुर्गा पूजा के लिए सरकारी अवकाश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक रहेगा। वहीं, पिछले साल दुर्गा पूजा समितियों को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई थी। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा इस साल समितियों को 60 हजार रुपये दिए जाएंगे। यानि इस बार पांडल के लिए दस हजार रुपए अधिक दिए जाएंगे। वहीं, आयोजनकों ने भी इस बार बजट बढ़ा दिया है।
Government holidays for Durga Puja will be from 30th Sept to 10th Oct…Last year, the Durga Puja committees received financial assistance of Rs 50,000. This year the committees will get Rs 60,000: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/bxHEqhU8Ug
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 22, 2022
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा वेस्ट बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है। पूजा समितियां भी इसकी तैयारी में जोरशोर से जुटी हैं। कोरोना महामारी में प्रतिबंधित होने के बाद इस बार दो सालों बाद दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। लंबे समय बाद पूजा का फिर से आयोजन किए जाने पर इस बार आयोजकों व मूर्तिकारों में काफी उत्साह है। बंगाल में जोर-शोर से इसकी तैयारियां चल रहीं हैं।