Weather Forecast: मानसून धीरे-धीरे विदा होने पर है, लेकिन देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और जाते-जाते मानसून जमकर बारिश कर रहा है।
इसी कड़ी मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया है। एमआईडी ने अगले एक-दो दिन पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताया है।
अभी पढ़ें – Weather Forecast: आज से दो दिनों तक इन 10 से अधिक राज्यों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताया है। दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश हो रही है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण बारिश
दरअसल बंगाल की खाड़ी और ओडिशा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झरखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो-तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। साथ ही अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज बारिश के जारी रहने का अनुमा है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
इन राज्यों में होगी मुसलाधार बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा , विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक गरज के साथ तेज बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी आज बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर ने जारी किया ये पूर्वानुमान
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार हैं।
अभी पढ़ें – Telangana: टोल प्लाजा पर टीआरएस नेताओं की कर्मचारियों से फाइट, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
इसके साथ ही शेष उत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, शेष उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी बारिश के आसार हैं। जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों में और लक्षद्वीप में बारिश का पूर्वानुमान संभव है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें