---विज्ञापन---

एक के बाद एक BJP उम्मीदवार चुनाव लड़ने से कर रहे इनकार, कैसे होगा 400 पार?

Vadodara BJP MP Ranjan Bhatt: गुजरात में बीजेपी को झटके पर झटका लग रहा है। वडोदरा से बीजेपी सांसद रंजन भट्ट के बाद एक और उम्मीदवार ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Mar 23, 2024 14:00
Share :
Vadodara BJP MP Ranjan Bhatt
Vadodara BJP MP Ranjan Bhatt : गुजरात में बीजेपी को लगा झटके पर झटका

भूपेंद्रसिंह ठाकुर अहमदाबाद

Gujarat Lok Sabha Election 2024 Vadodara BJP MP Ranjan Bhatt: लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में बीजेपी को झटका लगा है।  वडोदरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी रंजन भट्ट ने आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया। इससे गुजरात की राजनीति में हलचल मच गई। रंजन भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद लगातार कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे थे, जिससे  उनका मन व्यथित था।

---विज्ञापन---

‘निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का लिया फैसला’

रंजन भट्ट ने कहा कि आरोप लगाया जा रहा था कि मेरे बेटे का ऑस्ट्रेलिया में एक मॉल है, लेकिन उसके पास टपरी तक नहीं है। ऐसे गंभीर आरोपों से परेशान होकर मैंने निजी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

‘पीएम मोदी की शुक्रगुजार हूं’

हालांकि, रंजन भट्ट ने ये भी कहा कि वे पीएम मोदी की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें 10 साल सांसद रहने का मौका मिला और तीसरी बार भी पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। रंजन भट्ट ने ये भी आश्वासन दिया कि वड़ोदरा से जो भी उम्मीदवार होगा, उसको जिताने के लिए वो जी जान लगा देगी।

यह भी पढ़ें: मायावती ने अपने ही सांसद को क्यों किया निष्कासित, कौन हैं राम शिरोमणि वर्मा?

साबरकांठा से उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने भी लौटाया टिकट

अभी रंजन भट्ट के चुनाव न लड़ने को लेकर चर्चा चल ही रही थी कि कुछ ही मिनटों में ही बीजेपी के एक और उम्मीदवार साबरकांठा से भीखाजी ठाकोर ने भी सोशल मीडिया के जरिये लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया। खास बात है कि साबरकांठा सीट से भीखा जी दुधाजी ठाकोर के सरनेम को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

यह भी पढ़ें: जब 1 वोट से मिली हार के चलते टूटा CM बनने का ख्वाब

चुनाव आयोग तक पहुंचा मामला

इस मामले में एक नागरिक ने चुनाव आयोग को खत लिखकर स्पष्टता करने को भी कहा था कि भीखाजी डामोर है या ठाकोर हैं, ये बताया जाय, ताकि साबरकांठा की जनता को पता चल सके कि उनका उम्मीदवार ओबीसी है या SC केटेगरी का। बहरहाल, एक ही दिन में दो उम्मीदवारों के चुनाव न लड़ने के फैसले से बीजेपी में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: जनता तो छोड़िए, खुद का भी नहीं मिला वोट; कौन है यह उम्मीदवार?

HISTORY

Written By

Achyut Kumar

First published on: Mar 23, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें