---विज्ञापन---

Ankita Murder Case: अंकिता का हुआ अंतिम संस्कार, CM धामी बोले- हमने न्याय दिलाने का संकल्प लिया

Ankita Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित एनआईटी घाट पर रविवार देर शाम अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अंकिता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 26, 2022 13:30
Share :

Ankita Murder Case: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर स्थित एनआईटी घाट पर रविवार देर शाम अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने अंकिता को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है। किसी भी हाल में अंकिता के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलाएंगे।

अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, देहरादून से दिल्ली तक प्रदर्शन

 

परिवार और लोगों में है भारी आक्रोश

रविवार को अंकिता के परिवार वालों के भारी विरोध और पूरे उत्तराखंड में फैल आक्रोश के बीच पहाड़ों की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। अंकिता के अंतिम संस्कार की सूचना पर हजारों की संख्या में लोग श्रीनगर के एनआईटी घाट पर पहुंच गए। देर शाम अंकिता की चिता को मुखाग्नि दी गई। बता दें कि पहले अंकिता के पिता और भाई ने कहा था कि जब तक अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक अंकिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इसके बाद सीएम धामी ने फोन पर अंकिता के पिता से बात की। उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है। आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। वहीं पुलिस ने भी मामले में कठोर कार्रवाई के पक्ष में अपना बयान जारी किया है।

 

अभी पढ़ें – Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी के पिता बोलेसरकार ने रिसॉर्ट तोड़ दिया, वहां तो सबूत थे

 

किसी भी सूरत में नहीं ऐसी घटना स्वीकार नहींः CM धामी

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं। SIT गठित हो गई है। उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी है। इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी। राज्य में इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है। सीएम धामी के अलावा DIG गढ़वाल रेंज केएस नगन्याल ने भी कहा है कि आरोपियों के खिलाफ अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित कर जल्द से जल्द आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जाएगा। मामले की जांच के लिए SIT भी गठित कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि मामले में किसी भी प्रकार का कोई साक्ष्य नहीं छुटे।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 25, 2022 07:11 PM
संबंधित खबरें