---विज्ञापन---

खेल

पाकिस्तान क्रिकेट में मचा हड़कंप, सीरीज से 14 दिन पहले कोच ने किया इनकार

Pakistan Cricket News: पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को एक बड़ा झटका है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 12, 2024 21:53

Pakistan Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से हलचल मच गई है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने टीम के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। Cricbuzz की हालिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है।

पीसीबी के फैसलों से नाराज हैं पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी

Cricbuzz ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी पीसीबी के कुछ हालिया फैसलों से नाराज हैं। उन्हें गुरुवार को दुबई के रास्ते टेस्ट टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाना था, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि पीसीबी ने अभी तक उन्हें लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

 

गौरतलब है कि पीसीबी ने इस साल की शुरुआत में ही जेसन गिलेस्पी के साथ दो साल का करार किया था। उनकी कोचिंग की पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी। इस सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

टिम नीलसन का कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया रिन्यू

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने टिम नीलसन के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया है और उन्हें हटा दिया है। बोर्ड ने उन्हें इस साल अगस्त में सहायक कोच के तौर पर नियुक्त किया था। जहां पर टेस्ट टीम में जेसन गिलेस्पी के साथ मिलकर काम कर रहे थे। उनका कॉन्ट्रेक्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही खत्म हो गया था, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि पीसीबी उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर सकती है।

 

आकिब जावेद बन सकते है कोच

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद अब टेस्ट टीम के कोच भी बन सकते हैं। वो इस समय लिमिटेड ओवर टीम को भी कोच हैं। उन्हें ये जिम्मेदारी चैंपियंस ट्रॉफी तक दी गई है। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये टेस्ट सीरीज मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है।

First published on: Dec 12, 2024 09:53 PM

संबंधित खबरें