उरी: बारामुला जिले के उरी इलाके में सेना ने घुसपैठ की कौशिश नाकाम की है। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर रात कुछ आतंकियों ने कमालकोट से भारतीय इलाके में घुसने की कौशिश की। इस बीच एक आतंकी का पांव बारूदी सुरंग पर पड़ने से धमाका हो गया। जिससे आसपास तैनात सेना अलर्ट हो गई। जांच अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों को देख आतंकी भागने लगे। पीछा कर सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
अभी पढ़ें – बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा हैदराबाद में दोबारा गिरफ्तार, दो दिन पहले मिली थी जमानत
इससे पहले रविवार को नौशेरा सेक्टर के ही सेर मकड़ी इलाके से लश्कर-ए-ताइबा का प्रशिक्षित गाइड और फिदायीन आतंकी तबारक को सेना ने पकड़ा था। तबारक का फिलहाल राजोरी स्थित सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। पाकिस्तानी सेना की इंटेलिजेंस यूनिट के लिए काम कर चुका 32 वर्षीय तबारक हुसैन पिछले छह वर्षों में दूसरी बार घुसपैठ करते पकड़ा गया है। इस बार उसका हुलिया फिदायीन आतंकी की तरह मिला है।
अभी पढ़ें – UP Bjp President: मुलायम सिंह के खिलाफ लड़ा चुनाव, जानिए कौन हैं भूपेंद्र चौधरी?
जानकारी के मुताबिक हाल ही में राजोरी के लश्कर कमांडर तालिब हुसैन को पकड़ा गया था। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन से ड्रग्स, हथियार और हवाला राशि का नेटवर्क चलाने वाले तीन आतंकी मॉड्यूल ध्वस्त किए। यह नेटवर्क कठुआ, सांबा, जम्मू जिलों से लेकर राजोरी तक ऑपरेट कर रहा था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें