---विज्ञापन---

U19 World Cup: सुपर 6 में भारत ने न्यूजीलैंड को रौंदा, सेमीफाइनल के लिए ठोस की दावेदारी

U19 World Cup 2024 Super Six: भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में हैट्रिक के बाद सुपर 6 के मैच में न्यूजीलैंड को रौंदते हुए जीत का चौका लगाया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 30, 2024 22:49
Share :
U19 World Cup 2024 India Beats New Zealand Super Six Musheer Khan Player of The Match
U19 World Cup 2024 India Beats New Zealand Super Six Musheer Khan Player of The Match (Image- X)

U19 World Cup 2024 Super Six: भारतीय टीम ने लीग स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद सुपर 6 का भी पहला मैच जीता और जीत का चौका पूरा कर लिया है। भारत ने सुपर 6 के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंद दिया। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत ने 295 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 81 रन पर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए भी दावेदारी को मजबूत कर लिया है। सुपर 6 में भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ 2 फरवरी को खेलेगी। पूरी उम्मीद है कि मौजूदा फॉर्म को जारी रखते हुए टीम वहां सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी।

मुशीर खान रहे जीत के हीरो

---विज्ञापन---

भारतीय टीम के लिए इस जीत में हीरो रहे मुशीर खान (Musheer Khan)। उन्होंने 131 रन की पारी खेलने के बाद 10 रन देकर दो विकेट भी झटके। वह टूर्नामेंट में 325 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं तो 3 पारियों में 4 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाए हैं। इसी के साथ वह शिखर धवन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बने हैं जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप के एक सीजन में दो या उससे अधिक शतक लगाए हैं। बता दें कि मुशीर सरफराज खान के छोटे भाई हैं जिनका सोमवार 29 जनवरी को टीम इंडिया में पहली बार चयन हो गया है।

भारतीय गेंदबाजों का दिखा दबदबा

इस मैच में पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 295 रन बनाए थे। मुशीर के 131 रन के अलावा ओपनर आदर्श सिंह ने भी 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि कप्तान उदय सहारन ने 34 रन की पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजों ने ऐसा कमाल दिखाया कि न्यूजीलैंड की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी। भारत के लिए राज लिम्बानी ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर में 0 पर ही दो विकेट चटका दिए थे।

इसके बाद सौम्य पांडे ने जलवा दिखाया और 10 ओवर में 2 मेडन के साथ महज 19 रन देकर 4 कीवी खिलाड़ियों को आउट कर दिया था। भारत के लिए सौम्य पांडे ने 4, राज लिम्बानी और मुशीर खान ने 2-2 और नमत तिवारी व अर्शिन कुलकर्णी ने 1-1 विकेट झटके। इस तरह भारत ने सुपर सिक्स के ग्रुप 1 में खुद को टॉप पर काबिज कर लिया है। लीग स्टेज के 4 अंक जोड़कर अब भारत 6 अंक और 3.330 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है।

यह भी पढ़ें- सरफराज खान के घर डबल खुशी, छोटे भाई मुशीर खान का अंडर 19 वर्ल्ड कप में दूसरा शतक

यह भी पढ़ें- सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने रचा इतिहास, शिखर धवन के 20 साल पुराने रिकॉर्ड पर खतरा

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Jan 30, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें