Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आज घोषित होंगे। इस बीच कांग्रेस में सीएम चेहरे को लेकर सुगबूगाहट शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो पार्टी नेतृत्व ने इसे लेकर विचार-विमर्श किया है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर पार्टी 70 से अधिक सीटें जीतने में सफल रहती है तो सीएम पद को लेकर पार्टी की आंतरिक कलह सामने आ सकती है। उन्होंने संभावना जताई कि चुनाव परिणाम के बाद पार्टी के कुछ नेता अंसतुष्ट हो सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जहां कांग्रेस 65 से कम सीटें हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी बन जाती है वहां सीएम का फैसला करना मुश्किल हो जाता है। क्योंकि यह चुनौती महत्वाकांक्षी नेताओं के कारण ही बनती है जो सीएम बनने की उम्मीद कर रहे थे। ऐसे में ये सभी नेता बीआरएस की मदद कर रहे हैं। इस बीच कर्नाटक पीसीसी अध्यक्ष और डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि सीएम के. चंद्रशेखर राव जीतने वाले उम्मीदवारों को लुभाने प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हंग असेंबली की स्थिति में बीआरएस हमारे विधायकों को तोड़ सकती है। शिवकुमार ने कहा कि बीआरएस पार्टी के कई बड़े नेताओं को मंत्री पद की पेशकश कर सकती है।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "…We are hoping that the people of Telangana have decided for a change. I am in a very positive mood. We will give a government with good governance…Some of our candidates have informed us that whoever… pic.twitter.com/rV2uz6gF90
— ANI (@ANI) December 2, 2023
---विज्ञापन---
हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी को नतीजों में 75 से ज्यादा सीटें मिलेगी। इसके बाद ऐसी सभी संभावनाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। हालांकि पार्टी की स्थानीय इकाई के नेताओं की मानें तो पार्टी चुनाव में 70 सीटों से अधिक नहीं ला पाएगी।