T20 World Cup 2024 Nassau County Stadium: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी। यूएसए और वेस्ट इंडीज में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। ऐेसे में तैयारियों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इस बीच यूएसए के न्यूयॉर्क का एक स्टेडियम खासा चर्चा में है। जिसे तीन महीने के अंदर बनाने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग तैयार है। खास बात यह है कि इस स्टेडियम पर भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा।
आईसीसी ने जारी किया वीडियो
ICC ने न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के महीनेभर के निर्माण को एक टाइम-लैप्स वीडियो के जरिए दुनिया के सामने पेश किया है। इसमें देखा जा सकता है कि 11 जनवरी को ये एक खाली मैदान था। जहां घास और पेड़ उगे थे। फिर धीरे-धीरे यहां जेसीबी से निर्माण शुरू होता है। इसके बाद 4 मार्च तक यहां स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन का काम लगभग 70 परसेंट तक पूरा हो जाता है।
The #T20WorldCup 2024 fever is gripping New York 😍
The Nassau County International Cricket Stadium celebrates its one-month construction milestone 🏟️
---विज्ञापन---Details ➡ https://t.co/ldyYDpSA5C pic.twitter.com/SSQxrPIX0o
— ICC (@ICC) March 5, 2024
7 मैचों की करेगा मेजबानी
34,000 क्षमता वाला स्टेडियम टूर्नामेंट में 7 मैचों की मेजबानी करेगा। ग्रुप स्टेज के दौरान यह भारत का घरेलू मैदान होगा। जहां टीम इंडिया का सामना आयरलैंड और मेजबान अमेरिका से भी होगा। स्टेडियम का ईस्ट स्टैंड 12,500 लोगों की कैपेसिटी के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Ready for the T20 World Cup in NYC? 👀
The Nassau County International Cricket Stadium in New York marked the one-month construction milestone 🏟
Details 👇https://t.co/reEeurZWXh
— ICC (@ICC) March 5, 2024
ICC की वेबसाइट पर टिकट मौजूद
नासाउ काउंटी स्टेडियम में पांच मैचों के लिए टिकट Tickets.t20worldcup.com पर उपलब्ध हैं। आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने स्टेडियम के निर्माण के बारे में कहा- “न्यूयॉर्क में नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में हुई प्रगति को देखना बेहद रोमांचक है। आउटफील्ड पर काम जनवरी में शुरू हुआ और पिछले कुछ हफ्तों में ईस्ट स्टैंड ढांचे ने आकार लेना शुरू कर दिया है।” ICC T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से 9 स्थानों पर की जाएगी।
नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों का शेड्यूल
1- श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 3 जून 2024
2- भारत बनाम आयरलैंड, 5 जून 2024
3- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 7 जून 2024
4- भारत बनाम पाकिस्तान, 9 जून 2024
5- दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, 10 जून 2024
6- पाकिस्तान बनाम कनाडा, 11 जून 2024
7- यूएसए बनाम भारत, 12 जून 2024
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 से पहले टीम इंडिया में दरार! 5 खिलाड़ियों की BCCI से लड़ाई?
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: भारत-पाक मैच की टिकट का दाम देखकर फैंस के उड़े होश, करोड़ों में है कीमत