---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

IND vs ENG: केएल राहुल या ऋषभ पंत किसे मिलेगा पहले वनडे में मौका? कप्तान रोहित ने इशारों में दिया जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। नागपुर में होने वाले पहले मुकाबले में कप्तान रोहित के लिए प्लेइंग 11 चुनना बड़ा सिरदर्द होगा।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 5, 2025 22:17
KL Rahul

KL Rahul vs Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला नागपुर में 6 फरवरी को खेला जाना है। इंग्लैंड ने तो अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, लेकिन कप्तान रोहित के लिए अंतिम ग्यारह को चुनना बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। पहले वनडे में विकेटकीपर के तौर पर पंत और राहुल में से किसे मौका मिलेगा यह देखना भी दिलचस्प भी होगा। राहुल पिछले कुछ समय में एकदिवसीय क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका को बखूबी निभाया है। वहीं, पंत की काबिलियत पर किसी को भी जरा सा भी संदेह नहीं है। इस बीच, भारतीय कप्तान ने राहुल को पंत पर तरजीह देने की ओर इशारा किया है।

रोहित ने किया राहुल की ओर इशारा

रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत और राहुल को लेकर सवाल दागा गया, तो इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने कहा, “देखिए जाहिर तौर पर केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में हमारे लिए कई सालों से विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया है। अगर आप पिछले 10 से 15 एकदिवसीय मैच देखेंगे, तो राहुल ने वही करके दिखाया है जिसकी टीम को दरकार थी। दूसरी ओर, ऋषभ पंत हैं। आप जानते हैं कि हम किसी एक को ही मौका दे सकते हैं। दोनों ही मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में राहुल या पंत में से किसी खिलाए, यह एक अच्छा सिरदर्द है। हालांकि, हम इस बात को भी ध्यान में रखेंगे कि हमने पिछले समय में क्या किया है, क्योंकि निरंतरता काफी जरूरी है।”

---विज्ञापन---

पंत या राहुल किसका रिकॉर्ड दमदार

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 78 की धांसू औसत से खेलते हुए 312 रन ठोके हैं। पंत इंग्लिश टीम के खिलाफ एक शतक और 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं, राहुल 10 मैचों में बल्ला थामकर अंग्रेजों के खिलाफ एकदिवसीय फॉर्मेट में मैदान पर उतरे हैं। राहुल के बल्ले से 31 की एवरेज से कुल 249 रन निकले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक सेंचुरी और एक अर्धशतक लगाया है। यानी अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए, तो पंत का रिकॉर्ड राहुल से कहीं बेहतर नजर आता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 05, 2025 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें