Queen Elizabeth II Funeral LIVE Updates: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II)का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस जॉन ने प्रार्थना की। उन्होंने अपनी प्रार्थना में सुसमाचार के ग्रंथ से दूसरा वचन पढ़ा। जिसमें यीशु मसीह के अपने अनुयायियों को स्वर्ग में एक स्थान की प्रतिज्ञा के बारे में बताते हैं। लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में अंतिम विदाई के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Queen Elizabeth II Funeral) समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष उपस्थित हैं। पूरे ब्रिटेन में इसका लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
अभी पढ़ें – ब्रिटेन के लीसेस्टर में मंदिर में तोड़फोड़ की भारत ने निंदा की, कार्रवाई की भी मांग
#WATCH | London: British Prime Minister Liz Truss gives the second reading from the scripture of the Gospel of John. The passage concerns Jesus Christ's promise to his followers of a place in heaven.
Queen Elizabeth II has been borne at Westminster Abbey. pic.twitter.com/9R9BKFDoGl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 19, 2022
अभी पढ़ें – आखिरी बार राजरथ पर महारानी, अल्बर्ट रोड से सेंट जॉर्ज चैपल की तरफ ले जाया जा रहा
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दुनियाभर के कई बड़े नेता और यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्य ब्रिटेन पहुंच हैं। जानकारी के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के करीब 2000 से ज्यादा मेहमान शामिल हो रहे हैं। जिनमें कई देशों के राष्ट्र प्रमुख, राज परिवार के सदस्य, राजनेता, उद्योगपति और दूसरे क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।
अंतिम संस्कार में भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन व उनकी पत्नी जिल बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एडर्न और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी एलबेनिस भी शामिल होंगे। इसके अलावा तुर्की, इजरायल और तमाम कॉमनवेल्थ देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें