Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का आज 14वां दिन हैं। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। 2 बजे कार्रवाई शुरू होते ही हंगामा होने लगा। इस पर दोनों सदनों की कार्रवाई को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
13 मार्च को शुरू हुआ संसद का बजट सत्र 6 अप्रैल यानी गुरुवार को खत्म हो जाएगा। अब तक लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामे के काम नहीं हो पाया है।
Rajya Sabha adjourned to meet again at 1100 hours on April 6.
— ANI (@ANI) April 5, 2023
---विज्ञापन---
खड़गे बोले- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे
इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक हुई। इसमें विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार से अडाणी मामले में JPC बनाने की मांग जारी रखने का ऐलान किया। बैठक में 12 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए। बैठक के बाद खड़गे ने कहा कि बीजेपी सदन च चलने देने की योजना बनाकर आती है। हम कोर्ट के निर्णय पर बहस नहीं करेंगे लेकिन अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे।
और पढ़िए – Today Headlines, 05 April 2023: कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों की अर्जी पर SC में सुनवाई आज, दिल्ली में जुटेंगे देशभर के मजदूर-किसान
अब तक हंगामेदार रही सत्र की कार्यवाही
बता दें कि दूसरे चरण में अब तक एक भी दिन दोनों सदनों की कार्यवाही ठीक से नहीं चल पाई। विपक्ष अडाणी मामले में जेपीसी जांच की मांग को लेकर लगातार हमलावर है तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर हमलावर है।
जब से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हुई है उसके बाद से बीजेपी शांत है। लेकिन विपक्ष अभी भी अडाणी और राहुल गांधी वाले मामले को लेकर लगातार विरोध कर रहा है। बता दें कि संसद का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक प्रस्तावित है। ऐसे में अगर आज भी हंगामा जारी रहता है तो दोनाें सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है।
और पढ़िए – AAP Vs BJP Poster War: भाजपा का केजरीवाल सरकार पर निशाना, पोस्टर जारी कर लिखा- आप के भ्रष्ट चोर, मचाये शोर
काले कपड़े पहन संसद पहुंचे थे कांग्रेसी सांसद
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मामले में हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहले दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे तक और उसके बाद 5 अप्रैल तक के स्थगित कर दी गई। इससे पहले 3 अप्रैल को कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे थे। अब तक दूसरे चरण में 12 दिनों की कार्यवाही हंगामें की भेंट चढ़ चुकी है। वहीं सरकार के सूत्रों की मानें तो आज संसद में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं।