---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

दाऊद इब्राहिम के सवाल पर पाकिस्तान की बोलती बंद, मुंह पर रख ली उंगली

नई दिल्ली: इंटरपोल की बैठक में पाकिस्तानी अफसर शामिल हुए। यह पूछे जाने पर कि क्या अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जल्द ही भारत को सौंप दिया जाएगा? एक उच्च पदस्थ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अभी पढ़ें – Target killing: जम्मू-कश्मीर […]

Author Published By : Gyanendra Sharma Updated: Oct 18, 2022 22:34

नई दिल्ली: इंटरपोल की बैठक में पाकिस्तानी अफसर शामिल हुए। यह पूछे जाने पर कि क्या अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जल्द ही भारत को सौंप दिया जाएगा? एक उच्च पदस्थ पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी ने मंगलवार को टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अभी पढ़ें – Target killing: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में फिर टारगेट किलिंग, आतंकियों के ग्रेनेड हमले में यूपी के दो मजदूरों की मौत

---विज्ञापन---

दरअसल पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल करना चाहा तो वह पहले ही बोलने से इनकार करने लगे। हालांकि पत्राकर ने उने पूछ ही लिया कि पाकिस्तान कब दाऊद और आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपेगा। इसपर पाकिस्तान अफसर के मुंह पर ताला लग गया।

दिल्ली में इंटरपोल महासभा में भाग लेने के लिए भारत में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के महानिदेशक मोहसिन बट ने समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा इस विषय पर सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। बट पाकिस्तान के दो सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों में शामिल होने के कारण दाऊद इब्राहिम को 2003 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ‘वैश्विक आतंकवादी’ नामित किया गया था। पिछले महीने राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 25 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी।

अभी पढ़ें आतंकवादियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन, कई राज्यों में NIA की छापेमारी जारी

बता दें कि दुनियाभर में अपराध पर रोक लगाने के लिए। 1923 में इंटरपोल का गठन किया गया था। यह एक अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन है। इसकी स्थापना ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी। 195 देश इसके सदस्य हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 18, 2022 07:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.