Pakistan Election Result 2024 : पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से अभी तक जारी परिणामों में इमरान खान के समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। इसके बाद भी नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने सरकार बनाने का दावा किया है। अब बड़ा सवाल उठता है कि पाकिस्तान में नवाज शरीफ की सरकार कैसे बनेगी और पार्टी ने ऐसा क्यों कहा।
पाकिस्तान चुनाव में अभी तक इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के निर्दलीय उम्मीदवार ही भारी पड़ रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों ने कई दिग्गज नेताओं को हरा दिया। ऐसा लग रहा है कि इमरान खान के समर्थित प्रत्याशी भले ही सरकार नहीं बना पाएंगे, लेकिन किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे। इस बीच चुनाव आयोग परिणाम जारी करने में देरी कर रहा है। पीटीआई के नेताओं ने यह आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : Pakistan Election Result: जेल में बैठकर इमरान खान ने कर दिया खेला, तीन बार रह चुके पीएम भी पिछड़े
قائد مسلم لیگ ن میاں نواز شریف آج شام پانچ بجے ماڈل ٹاؤن میں کارکنان سے خطاب کریں گے#قوم_کا_فیصلہ_نواز
---विज्ञापन---— PMLN (@pmln_org) February 9, 2024
विक्ट्री स्पीच देने के लिए तैयार हैं नवाज शरीफ : PML-N
चुनाव आयोग ने अभी तक सभी सीटों पर चुनाव परिणाम नहीं जारी किया है। इससे पहले PML-N ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव के फाइनल नतीजों के बाद पार्टी के मुखिया नवाज शरीफ विजय भाषण देने के लिए तैयार हैं। वे निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में हैं। यानी बहुमत भले किसी पार्टी को मिले, लेकिन नवाज शरीफ ही विक्ट्री स्पीच देंगे। इमरान खान के समर्थित उम्मीदवारों को नवाज शरीफ अपने पाले में करके सरकार बना सकते हैं।
NA-132, PMLN — Winner #EkVariFerSher #Elections2024 pic.twitter.com/AODBWfKDDW
— PMLN (@pmln_org) February 9, 2024
खुद एक सीट से चुनाव हार चुके हैं नवाज शरीफ
पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ इस बार दो सीटों से चुनाव लड़े थे। उन्हें एनए-15 मनसेहरा से हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को हरा दिया। नवाज शरीफ ने लौहार की एनए-130 सीट से जीत हासिल कर अपनी इज्जत बचाई।
यह भी पढ़ें : Pakistan Election 2024: कौन है वो निर्दलीय उम्मीदवार, जिसने 3 बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को दी शिकस्त
अब भी इमरान खान के उम्मीदवार चल रहे आगे
पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, इमरान खान के उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज की है। पीटीआई समर्थित प्रत्याशियों ने 32 सीट, पीएमएल-एन ने 27 सीट, पीपीपी ने 18 सीट और अन्य ने 7 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। अबतक के चुनाव परिणाम में इमरान खान के उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं।