नई दिल्ली: साइबर फ्रॉड के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और राज्य पुलिस की टीम का बड़ा एक्शन जारी है। मंगलवार शाम देशभर के करीब 105 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है।
अभी पढ़ें – Breaking: वडोदरा में ऑटो व ट्रक की टक्कर, 7 की मौत और सात घायल
सीबीआई देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के साथ पूरे भारत में लगभग 105 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है। इस अभियान को ‘ऑपरेशन चक्र’ का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक की छापेमारी में भारी मात्रा में डिजिटल एविडेंस, 1.5 करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलो सोना बरामद हुआ है।
CBI along with different State/UT police conducted searches at around 105 locations across India. 'Operation Chakra' was focused on cracking down on cyber-enabled financial crimes. Huge amount of digital evidence, Rs 1.5 cr in cash and 1.5kg gold recovered.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 4, 2022
बताया जा रहा है कि एफबीआई और इंटरपोल से मिले इनपुट के आधार पर सीबीआई ने ये छापेमारी की है। एफबीआई और इंटरपोल के अलावा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से भी सीबीआई को इनपुट मिला था। जानकारी के मुताबिक, 105 लोकेशन में से कई कॉल सेंटर्स पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है।
एफबीआई ने इंटरपोल से शिकायत की थी कि भारत में कुछ कॉल सेंटर अमेरिका में लोगों को उनके पैसे के बारे में फर्जी कॉल करके धोखा दे रहे हैं। इसके बाद कुल 105 लोकेशन में से सीबीआई की टीम 87 जगहों पर जबकि राज्य पुलिस 18 जगहों पर तलाशी ले रही है।
अभी पढ़ें – गुजरात के खेड़ा में नवरात्रि समारोह के दौरान पथराव, 11 लोग हिरासत में
टीम दिल्ली में पांच जगहों पर छापेमारी के अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, असम और कर्नाटक में भी छापेमारी की गई है। सीबीआई की ये जांच राजस्थान के राजसमंद में एक कॉल सेंटर बस्ट से जुड़ी है। कॉल सेंटर से 1 किलो से अधिक सोना और करोड़ों रुपये कैश बरामद किए गए हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By