---विज्ञापन---

टॉप न्यूज़

Numerology: बर्थ डेट से कैसे पता करें मूलांक? जानें अंक ज्योतिष के अनुसार अपना लकी नंबर

How to Calculate Your Mulank: अंकज्योतिष में मूलांक से व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव के बारे में जान सकते हैं. मूलांक का पता जन्म तारीख से कर सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 6, 2025 17:06
Numerology
Credit- News24 Graphics

Mulank Numerology: अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति का मूलांक ज्ञात कर उसके स्वभाव, व्यवहार, सफलता और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. मूलांक का पता जन्म तारीख से चलता है. अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक मूलांक के बारे में बताया गया है. मूलांक का पता जन्म तारीख को जोड़कर लगा सकते हैं. अगर किसी की जन्म तारीख 16 है तो उसका मूलांक 1+6 यानी 7 होगा. इस तरह आप मूलांक का पता लगा सकते हैं. मूलांक सामान्य तौर पर जन्मतिथि का जोड़ होता है. चलिए आपको जन्म तारीख के अनुसार, आपके मूलांक के बारे में बताते हैं.

जन्म तारीख और मूलांक (Birth Date and Mulank)

मूलांक 1 की जन्म तारीख

---विज्ञापन---

आपका जन्म किसी भी महीने की 10, 19 और 28 तारीख को हुआ हो तो उसका मूलांक 1 होता है.

मूलांक 2 की जन्म तारीख

---विज्ञापन---

किसी भी महीने की 11, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है.

मूलांक 3 की जन्म तारीख

जिनका जन्म महीने की 12, 21 और 30 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 3 होता है.

मूलांक 4 की जन्म तारीख

किसी भी महीने की 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है.

ये भी पढ़ें – Chanakya Niti: जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो ऑफिस में इन 5 लोगों से रहें दूर, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति?

मूलांक 5 की जन्म तारीख

अगर आपका जन्म 12 या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 होगा.

मूलांक 6 की जन्म तारीख

महीने की 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है.

मूलांक 7 की जन्म तारीख

16 और 25 तारीख को अगर किसी का जन्म हुआ है तो उसका मूलांक 7 होगा.

मूलांक 8 की जन्म तारीख

महीने की 17 और 26 तारीख को अगर किसी का जन्म हुआ है तो उसका मूलांक 8 होगा.

मूलांक 9 की जन्म तारीख

किसी भी महीने में 18 और 27 को जन्मे व्यक्ति का मूूलांक 9 होगा. आप यहां से अपना मूलांक देख सकते हैं. किसी का भी मूलांक पता करने के लिए जन्म तिथि के अंकों को जोड़ दें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 06, 2025 05:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.