नई दिल्ली: डेयरी ब्रांड अमूल और मदर डेयरी के दूध की कीमतों में कल से दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें सभी दूध के प्रकारों पर लागू होगी। कंपनियों के मुताबिक लागत में बढ़ोत्तरी के चलते रेट बढ़ाए गए हैं। पिछले पांच माह से कंपनियां लागत में वृद्धि देख रहीं थीं।
Mother Dairy raises its liquid milk prices by Rs 2/litre with effect from August 17. The new prices will be applicable for all milk variants. pic.twitter.com/apzJwFt9wj
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 16, 2022
और पढ़िए – Aadhaar Card Update: आधार कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, सरकारी सब्सिडी और लाभ मिलने का है मौका
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कंपनियों ने कहा कि दोनों ब्रांडों की नई कीमतें बुधवार से प्रभावी होंगी। अमूल डेयरी ब्रांड की मूल फर्म गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने कहा कि 500 मिलीलीटर के लिए, अमूल गोल्ड अब 31 रुपये, अमूल ताजा 25 रुपये और अमूल शक्ति 28 रुपये में बाजारों में मिलेगा।
फुल क्रीम अब 61 रुपये
मदर डेयरी ने कहा कि फुल क्रीम दूध की कीमत अब 61 रुपये प्रति लीटर, टोंड दूध 51 रुपये और डबल टोन्ड 45 रुपये होगी। बल्क वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत अब 48 रुपये होगी। मदर डेयरी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि कंपनी ने पिछले पांच महीनों में इनपुट लागत में वृद्धि देख रहीं थी।
और पढ़िए – Stock Market Opening: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, हरे निशान पर Sensex और Nifty
छह माह में 4 रुपये बढ़े
बता दें कि पिछली बार मार्च में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में अकेले पशु आहार लागत लगभग 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। वहीं पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें