---विज्ञापन---

Bhopal AIIMS में भर्ती राज्यपाल मंगूभाई पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, पहले से ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित एम्स में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार, उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एडमिट कराया गया था। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्यपाल को तीन […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 21, 2022 19:27
Share :
Mangubhai Patel Corona positive
Mangubhai Patel Corona positive

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित एम्स में भर्ती मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार, उन्हें बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद शनिवार रात नौ बजे राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एडमिट कराया गया था। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी।

अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं राज्यपाल

एम्स द्वारा रविवार सुबह जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्यपाल के लंग में इंफेक्शन हो गया है और उनका इलाज लगातार जारी है। उन्हें फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनकी हालत नाजुक है।

---विज्ञापन---

शनिवार रात किया था अस्तपाल में एडमिट

डॉक्टरों ने बताया कि राज्यपाल मंगू भाई को पिछले 2-3 दिनों से बुखार और जुकाम बना हुआ था। इससे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। जब शनिवार रात हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था।

डॉक्टरों ने क्या कहा..

डॉक्टरों के मुताबिक जब राज्यपाल पटेल भर्ती हुए थे तब उनको बुखार था। उनका बॉडी टेम्प्रेचर 101 डिग्री फॉरेनहाइट दर्ज किया गया था. ह्रदय गति 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत दर्ज की गई थी। यही वजह थी कि डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सपोर्ट देकर इलाज शुरू किया था। इसके बाद उन्हें कोरोना ने चपेट में ले लिया है।

---विज्ञापन---

CM ने एम्स पहुंचकर जाना हाल

इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एम्स पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई की सेहत के बारे में जानकारी ली। सीएम ने एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह से मिलकर राज्यपाल के उपचार के संबंध में चर्चा की है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 21, 2022 07:27 PM
संबंधित खबरें