---विज्ञापन---

Lucknow: मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास के सरकारी आवास पर छापेमारी

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस ने रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर दबिश दी। यह दारुल शफा के विधायक निवास-107 उनका सरकारी आवास है। अब्बास के खिलाफ महानगर थाने में 12 अक्टूबर 2019 को फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 7, 2022 19:49
Share :

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में यूपी पुलिस ने रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर दबिश दी। यह दारुल शफा के विधायक निवास-107 उनका सरकारी आवास है। अब्बास के खिलाफ महानगर थाने में 12 अक्टूबर 2019 को फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया था। इसमें एक ही लाइसेंस पर कई हथियार खरीदने का आरोप है।

बता दें कि लखनऊ कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट कोर्ट ने पुलिस बगैर बताए शस्त्र लाइसेंस नई दिल्ली ट्रांसफर कराने के मामले में जारी किया है। अब्बास पर एक लाइसेंस पर धोखाधड़ी कर कई शस्त्र लेने का भी आरोप है।

---विज्ञापन---

गौरतलब है कि अब्बास बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने दो दिन पहले ही उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को भी खारिज कर दिया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा था कि आरोपी अब्बास अंसारी के खिलाफ पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके और शस्त्र लाइसेंस मामले में अरेस्ट वारंट भी 14 जुलाई को जारी किया गया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 07, 2022 07:48 PM
संबंधित खबरें