Garlic Oil Benefits: आजकल हर कोई बालों की समस्या से परेशान है। किसी के बाल झड़ रहे होते हैं तो किसी के बाल लंबे ही नहीं होते हैं। ऐसे में लोग बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट लाकर अपने बालों में लगाते हैं जिससे उनके बाल और भी डैमेज होने लगते हैं, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तेल लाए हैं जो आपके बालों को लंबे के साथ साथ घना और मजबूत भी बनाएगा। इस तेल को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं।
लहसुन का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-बी, विटामिन-सी, सेलेनियम, मैग्नीशियम मौजूद होता है जो आपके बालों को घना, मजबूत, काला और लंबा बनाता है। आइए जानते हैं इस तेल को घर पर कैसे बनाया जाए।
लहसुन के तेल के फायदे
- लहसुन के तेल में सेलेनियम मौजूद होता है जो बालों को लंबा और मजबूत बनाता है।
- लहसुन का तेल ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इसे लगाने से बालों की जड़ों में ऑक्सीजन पहुंचती है जिससे बाल लंबे होते हैं।
- इस तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जिससे बालों में डैंड्रफ नहीं होती है।
- लहसुन में मिनरल मौजूद होता है जो बालों को झड़ने से बचाता है।
ये भी पढ़ें- डेली रुटीन में शामिल करें ये 5 Habits, कभी नहीं लगेगा चश्मा! आंखें रहेंगी स्वस्थ
सामग्री
- लहसुन
- तेल (ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल)
- लौंग
तेल बनाने की विधि
- लहसुन का तेल बनाने के लिए सबसे पहले लहसुन को छील लें और इसे अच्छे से पीस लें।
- इसके बाद एक पैन लें और उसमें ऑलिव या कोकोनट ऑयल डालें और गर्म होने के लिए रख दें।
- ध्यान रहे कि आप तेल को मीडियम आंच में ही गर्म करें।
- अब पिसे हुए लहसुन और लौंग को तेल में डाल दें और 15-20 मिनट तक इसे तेल के साथ पकाएं।
- इसके बाद गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए रख दें।
- अब तेल को छान लें। लहसुन का तेल तैयार है। अब आप इसे अपने बालों में लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- किशमिश ही नहीं इसका पानी भी है सेहत के लिए फायदेमंद, कई बीमारियों को करता है दूर