Lakhimpur Kheri Case: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले में दो सगी बहनों की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में देशभर के लोगों में उबाल है। वहीं गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव में पहुंचे। शवों को देख कर गांव में चीत्कार मच गई। परिवार की महिलाएं और लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। इसी बीच परिवार के लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार से इनकार दिया। यह सुनते ही पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने तत्काल परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपियों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अभी पढ़ें – Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगट संदिग्ध मौत मामले की जांच अब CBI के हाथ में, जानें
UP Lakhimpur Kheri minor girls' rape and murder | Mortal remains of the victims being taken by their family and others for their last rites. pic.twitter.com/k7NAY9fXYz
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंपे दोनों के शव
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकी मिली दो दलित किशोरियों (सगी बहनों) की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि हो चुकी है। गुरुवार को दोनों बहनों के शव परिवार को सौंप दिए गए। प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शाम को परिवार वालोंने शवों का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सरकारी अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए।
अभी पढ़ें – Sonali Phogat Death Case: सोनाली फोगाट मौत मामले की CBI जांच शुरू, हत्या का केस किया दर्ज
UP Lakhimpur Kheri minor girls' rape & murder | As per the local administration, the family has agreed to conduct the last rites of the girls after assurance of financial help from the State and the case to be tried in a fast-track court.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2022
एक करोड़ रुपये, नौकरी और सजा-ए-मौत की मांग
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बड़ी बहन के साथ क्रूरता हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार 17 वर्षीय बड़ी बहन के शव पर गला घोंटने के अलावा तीन और भी चोटें पाई गईं है। चोट के निशान बाएं हाथ के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के पिछले हिस्से और दाहिनी पलक के 1 सेंटीमीटर नीचे पाए गए। जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियों के परिजनों ने सरकार से एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आरोपियों को मौत की सजा की मांग की है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By