Shubman Gill Tevin Imlach Collision: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों का नाम रहा. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आगे कैरेबियाई गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए. हालांकि, बीच मैदान पर गिल एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. गिल की वेस्टइंडीज के विकेटकीपर से जोरदार टक्कर हुई और दोनों काफी देर तक काफी दर्द में दिखाई दिए.
बड़े हादसे का शिकार होने से बचे गिल
दरअसल, भारतीय पारी के 85वें ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने शॉट खेला और दोनों ही बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़े. रन चुराने के चक्कर में गिल काफी तेजी से भागे और स्टंप को पार करते हुए विकेटकीपर टेविन इमलाच से जा टकराए. भारतीय कप्तान का सिर इमलाच की बॉडी से जाकर टकराया, जिसके बाद वह नीचे गिर पड़े.
Shubman Gill collided with Tevin Imlach 😨 pic.twitter.com/c9m4yOSe55
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) October 10, 2025
वहीं, इमलाज भी काफी दिक्कत में नजर आए. हादसे के तुरंत बाद फिजियो को दौड़कर लगाते हुए मैदान पर आना पड़ा. दोनों ही खिलाड़ियों का काफी देर तक बीच मैदान पर इलाज चला. हालांकि, गनीमत यह रही कि गिल और इमलाच बड़ी चोट का शिकार होने से बच गए.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: शतक से चूके, लेकिन दिल जीत ले गए साई सुदर्शन, सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे धांसू पारी की खूब तारीफ
मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने मिलकर शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े.राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे साई सुदर्शन. सुदर्शन कमाल की लय में दिखाई दिए और उन्होंने एक से बढ़कर एक दमदार शॉट खेले. 165 गेंदों का समना करते हुए सुदर्शन ने 87 रनों की पारी खेली.अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके जमाए.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: काली पट्टी पहनकर क्यों मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज टीम? वजह जान आपकी भी भर आएंगी आंखें
हालांकि, वह अनलकी रहे और अपने शतक से सिर्फ 13 रन दूर रह गए. मगर यशस्वी की एक छोर से कमाल की पारी जारी रही और उन्होंने पहले अपना शतक और फिर 150 रन पूरे किए. कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर यशस्वी दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे हुए हैं.