Virender Sehwag Makes Fun of England Bazball: इंग्लैंड की टीम के लिए जब से बेन स्टोक्स ने कप्तानी संभाली है और ब्रेंडन मैकुल्लम टेस्ट टीम के कोच बने, उसके बाद टीम में बैजबॉल का जन्म हुआ। दरअसल बैजबॉल किसी चीज या किसी नियम का नाम नहीं है। बल्कि टेस्ट क्रिकेट में वनडे या टी20 स्टाइल में खेलने के तरीके को बैजबॉल कहा गया। इंग्लैंड ने इस तरीके से सफलता भी पाई। लगातार स्टोक्स और मैकुल्लम की जोड़ी आने के बाद इंग्लैंड की टीम जीतती गई। मगर अब भारत में आकर बैजबॉल फुस्स होता दिखा। यहां मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-3 से पिछड़ गई और भारत ने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस दौरे पर पूरी तरह इंग्लैंड के बैजबॉल का अभी तक मजाक बना है और इस पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी मजे ले लिए हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को रांची टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद अंग्रेजों के मजे लिए। उन्होंने एक मीम शेयर किया और WTC पॉइंट्स टेबल की फोटो शेयर की। इसके अलावा उनका कैप्शन जो था वो काफी शानदार था। उनके इस कैप्शन से इंग्लैंड के फैंस को काफी मिर्ची लग सकती है। सहवाग का वैसे अंदाज ही यही है और वह इसी तरीके से अपनी बेबाक और मजाकिया बयानबाजी के लिए मशहूर हैं।
Karlo Entertainment ,
England.
Jeet jaisi boring cheez Bharat, Australia, New Zealand kar lenge . pic.twitter.com/srREBULvXl— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2024
---विज्ञापन---
क्या बोले वीरेंद्र सहवाग?
दरअसल सहवाग ने रांची टेस्ट में भारत की जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बदले पॉइंट्स टेबल को लेकर अंग्रेजों का मजाक उड़ाया। आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अभी तक तीन जीत, पांच हार और एक ड्रॉ टेस्ट के बाद टेबल में 8वें स्थान पर है। लगातार अपने बैजबॉल का डंका बजाने वाली इंग्लिश टीम का भारतीय सरजमीं पर बुरा हाल है। इसी को लेकर सहवाग ने एक्स पर लिखा,’कर लो एंटरटेनमेंट इंग्लैंड. जीत जैसी बोरिंग चीज भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड कर लेंगे।’ इसके साथ उन्होंने एक मीम भी शेयर किया जिसमें लिखा था, हां यह कर लो पहले।
With an impressive win in Ranchi, India gain crucial points in the ICC World Test Championship standings 💪#INDvENG | #WTC25 | Details 👇https://t.co/lR03t2AKGs
— ICC (@ICC) February 26, 2024
आपतो बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है। जबकि पूर्व चैंपियन न्यूजीलैंड पहले और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। भारत का विनिंग पर्सेंट करीब 64 का है तो न्यूजीलैंड 75 के साथ टॉप पर है। मगर न्यूजीलैंड ने सिर्फ 4 मैच खेले हैं। आगामी सीरीज में अगर न्यूजीलैंड पहला मैच भी ऑस्ट्रेलिया से हारी तो भारत टॉप पर आ जाएगा। उधर अगर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच जीत लिया तो टीम इंडिया की पोजीशन और मजबूत हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी ने बयां किया दर्द, बताया एक नेता के कारण छिनी कप्तानी