---विज्ञापन---

हिंदू देवी-देवताओं का किया था अपमान, शिकायत के बाद डरकर भारत से भागी ये पाकिस्तानी महिला पत्रकार

ICC World Cup sports anchor zainab abbas Viral: भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप का जोर शोर के साथ आयोजन हो रहा है, जिसमें दस टीमों ने हिस्सा लिया है और इसी मैच को कवर करने के लिए कई देशों के तमाम पत्रकार भारत में डेरा जमाए हुए बैठे हैं। इन सभी पत्रकारों के साथ पाकिस्तान […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 9, 2023 17:56
Share :
ICC World Cup sports anchor zainab abbas Viral insulted Hindu Gods Pakistani female journalist fled India

ICC World Cup sports anchor zainab abbas Viral: भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप का जोर शोर के साथ आयोजन हो रहा है, जिसमें दस टीमों ने हिस्सा लिया है और इसी मैच को कवर करने के लिए कई देशों के तमाम पत्रकार भारत में डेरा जमाए हुए बैठे हैं। इन सभी पत्रकारों के साथ पाकिस्तान से जानी-मानी खेल एंकर जैनब अब्बास भी आईसीसी वर्ल्ड कप की कवरेज के लिए भारत आई हुईं थीं। इसी बीच एक पुराने मामले को लेकर अब उन्हें भारत से निकाल दिया गया है। आपकों बता दें कि सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के चलते यह उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

सोशल मीडिया पोस्ट की जांच के बाद हुआ खुलासा

आपको बता दें कि आईसीसी की कमेंटेटर्स लिस्ट में शामिल इस महिला पत्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद पिछले पोस्ट की जांच की गई, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने से संबंधित कई पोस्ट सामने आईं। मामले को लेकर जब तेजी के साथ विरोध शुरू हुआ तो जैनब अब्बास को आनन-फानन में भारत छोड़ कर जाना पड़ा। हालाकि, इस मामले को लेकर अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, भारत के सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकील विनीत जिंदल ने खेल एंकर जैनब अब्बास के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करने वाले वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस के साइबर सेल विभाग में उस शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की है। साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत में पत्रकार जैनब अब्बास की हिंदू आस्था को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और भारत विरोधी बयानों के बारे में बताया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के साइबक सेल से अधिवक्ता विनीत ने आईपीसी की धारा 153A,295,506,121 और धारा संख्या 67 आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। वकील विनीत ने आरोप लगाते हुए कहा कि सामने आए जैनब अब्बास के आपत्तिजनक ट्वीट आज से लगभग नौ साल पहले सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किए गए थे। वकील की ओर से की गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि ”यह ट्वीट 9 साल पहले Zainablovesrk नाम के यूजरनेम से किया गया था, अब इसका नाम बदलकर ज़ब्बास ऑफिशियल कर दिया गया है।

First published on: Oct 09, 2023 05:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें