Guna Love Jihad Case: मध्य प्रदेश के गुना जिले में लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया था। अयान पठान नामक आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म बदलने पर मजबूर किया और युवती के मना करने पर उसके साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया गया। मामला पूरे देश में आग की तरह फैल गया, जिसके बाद मोहन सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है।
घर पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया है। मकान को अवैध करार देते गुए प्रशासन ने ज्यादातर हिस्से को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान एमपी पुलिस फोर्स अयान के घर के बाहर तैनात थी। तो वहीं गुना के एएसपी मानसिंह ठाकुर सहित एसडीएम रावि मालवीय भी मौके पर मौजूद थे। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कुछ ही देर में अयान पठान का मकान जमीदोष कर दिया है।
Ayan pathan house demolished#MPNews pic.twitter.com/7mbdRHGHCe
---विज्ञापन---— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 21, 2024
गुना जेल में बंद है अयान
गुना के एडिशनल एसपी मान सिंह ठाकुर भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि ये एक अवैध निर्माण था। घर का एक हिस्सा प्रशासन की जमीन पर बना था, जिसे ध्वंस कर दिया गया है। वहीं गुना के एसडीएम रवि मालवीय का कहना है कि अवैध निर्माण के चलते आरोपी के घर में पहले से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस वजह से अब प्रशासन ने कमरे को गिरा दिया है। बता दें कि युवती के साथ बर्बता करने के बाद अयान पुलिस की हिरासत में है और उसे गुना जेल में बंद किया गया है।
Mansingh Thakur, SP Guna#MPNews pic.twitter.com/w1wLq9KepX
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 21, 2024
Ravi Malviya, SDM, Guna#MPNews pic.twitter.com/pmkAUtferi
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 21, 2024
क्या है पूरा मामला?
अयान खान पर आरोप है कि उसने गुना की एक युवती को झूठे प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी करने का दबाव बनाया। युवती के पिता का निधन हो चुका है और वो अपनी मां की इकलौती बेटी है। ऐसे में अयान ने मां का मकान अपने नाम पर करवाने के लिए कहा और युवती के इंकार करने पर अयान ने युवति की बुरी तरह से पिटाई की और उसके जख्मों पर लाल मिर्च छिड़क दी। वहीं जब युवती दर्द से चिल्लाई तो अयान ने होठों पर फेविक्विक चिपका दी, जिससे उसकी आवाज बाहर ना जा सके। युवती किसी तरह अयान के चंगुल से निकलकर मां के पास पहुंची और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। अयान पर 60 लीटर अवैध शराब रखने का भी आरोप है और कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया है।