---विज्ञापन---

PFI: महाराष्ट्र में चार पीएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, केंद्र सरकार लगा चुकी है बैन

नई दिल्ली: महाराष्ट्र से चार पीएफआई के कर्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार कार्यकर्ताओं को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक स्थानीय इकाई […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Oct 20, 2022 11:47
Share :

नई दिल्ली: महाराष्ट्र से चार पीएफआई के कर्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के चार कार्यकर्ताओं को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक स्थानीय इकाई सचिव और संगठन की राज्य विस्तार समिति के दो अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं।

अभी पढ़ें PM Modi in Gujarat: केवड़िया में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से पीएम मोदी ने की मुलाकात

---विज्ञापन---

एटीएस के अनुसार ये पनवेल में बैठक कर रहे थे। उन्हें आज सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया। पनवेल मुंबई से करीब 50 किलोमीटर दूर है। पूछताछ के बाद चारों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा 10 के तहत मुंबई में एटीएस की कालाचौकी इकाई में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया। एटीएस मामले की आगे जांच कर रहा है।

अभी पढ़ें Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का आज 43वां दिन, राहुल गांधी ने कुरनूल के बनवासी से शुरू की पदयात्रा

---विज्ञापन---

बता दें कि केंद्र सरकार ने पीएफआई को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अलग-अलग टीमों द्वारा बिहार पुलिस की सहायता से पटना में छापेमारी की थी। सरकार ने पिछले महीने PFI और उसके कई सहयोगियों पर ISIS जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ “लिंक” होने का आरोप लगाते हुए पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 250 से अधिक लोगों को पिछले महीने कई राज्यों में छापेमारी में हिरासत में लिया गया था।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Oct 20, 2022 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें