नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो आज रात वह दिल्ली पहुंच रहें हैं। यहां वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वह आगे कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
अभी पढ़ें – जो व्यक्ति अपने विधायकों को नहीं संभाल सकता, वह कांग्रेस को कैसे संभालेगा? : टीएस सिंहदेव
राजस्थान में सियासी उठापटक के बाद वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभी तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरा है। वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने मंगलवार को नामांकन भरने से इन्कार किया है। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर 30 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
इससे पहले थरूर ने कहा, “वह विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्र के 5 सेट लिए हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी उम्मीदवारी के लिए प्रस्तावक के रूप में 50 प्रतिनिधियों की आवश्यकता होगी।”
बता दें कि साल 1998 में सोनिया गांधी द्वारा जितेंद्र प्रसाद को हराने के बाद 25 वर्षों में यह पहली बार होगा कि कांग्रेस एक गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को प्रमुख के तौर पर देखेगी। पिछली बार पार्टी में एक गैर-गांधी अध्यक्ष तब बना था, जब 1996 में सीताराम केसरी ने शरद पवार और राजेश पायलट को हराया था।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें