दीपक दुबे की रिपोर्ट
Delhi Police Crime Branch Reached CM Kejriwal Residence : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ईडी के बाद अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पीछे पड़ गई है। यह मामला दिल्ली शराब घोटाला से जुड़ा नहीं है, बल्कि आप विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की कोशिश करने संबंधी दिल्ली सीएम केजरीवाल और आतिशी के दावे से जुड़ा मसला है।
एक तरफ ईडी ने शराब नीति घोटाले मामले में पांचवां समन भेजा है तो दूसरी तरफ दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे। टीम नोटिस देकर उनसे पूछताछ करना चाहती है। सीएम केजरीवाल से दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उस मामले में सबूत मांगने आई है, जिसमें उन्होंने भाजपा पर आप विधायकों को तोड़ने और खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था।
यह भी पढे़ं : दिल्ली CM का दावा- AAP के 7 विधायकों को ऑफर हो चुकी डील
#WATCH | ACP Crime Branch, Pankaj Arora arrives at the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
Yesterday, Police officials came here to serve notice in connection with Aam Aadmi Party's allegation against BJP "of trying to buy AAP MLAs".
Delhi CMO Sources claim, "CM office is… pic.twitter.com/h8ABYhB466
— ANI (@ANI) February 3, 2024
AAP विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया था आरोप
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि आप विधायकों को तोड़ने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। इस पर भाजपा नेताओं ने 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बीजेपी नेताओं की शिकायत पर जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम
बीजेपी नेताओं की शिकायत पर एसीपी के नेतृत्व में दिल्ली क्राइम ब्रांच की एक टीम इंक्वायरी नोटिस लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। एफआईआर दर्ज करने से पहले इंक्वायरी नोटिस दी जाती है। इससे एक दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारी शुक्रवार को आतिशी के घर पहुंचे थे, लेकिन वह चंडीगढ़ गई थीं। टीम शनिवार को फिर उनके घर जाएगी।