---विज्ञापन---

PM Modi Parliament Speech Live: प्रधानमंत्री जी आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं, इसलिए ये हालात बने- मल्लिकार्जुन खड़गे

PM Modi Parliament Speech Live: राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि लोग सदन में नफरत की बात ज्यादा करते हैं। देश में कहीं भी जाओ हिंदू-मुस्लिम, वही है क्या देश में, दूसरे मुद्दे नहीं मिलते […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 8, 2023 15:39
Share :
Mallikarjun Kharge In Rajyasabha

PM Modi Parliament Speech Live: राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि लोग सदन में नफरत की बात ज्यादा करते हैं। देश में कहीं भी जाओ हिंदू-मुस्लिम, वही है क्या देश में, दूसरे मुद्दे नहीं मिलते क्या।

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा भी हुआ। खड़गे ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री बैन किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर तो वाजपेयी जी ने भी राजधर्म के पालन की बात कही थी।

---विज्ञापन---

खड़गे ने कारोबारी अडाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कारोबारी की संपत्ति 50 हजार करोड़ थी। 2019 में 1 लाख करोड़ थी। फिर दो ही साल में ऐसा क्या हुआ कि संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह कैसा जादू है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात में एक किसान को 31 पैसे बकाया होने के चलते एनओसी नहीं मिलता है। लेकिन धनकुबेरों के 9,000 करोड़ रुपये माफ हो जाते हैं।

और पढ़िए –   राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी आज लोकसभा में देंगे जवाब

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि आज हर जगह नफरत फैल रही है। हमारे ही प्रतिनिधि उसे बढ़ावा दे रहे हैं। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं आप चुप क्यों बैठे हो? आप सबको डराते हो। एक नजर पड़ी आपकी तो वो समझ जाएगा कि टिकट नहीं मिलेगा, चुप हो जाएगा। आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं, इसलिए ये हालात बनें हैं।

खड़गे ने कहा, कहीं क्रिश्चियन का धार्मिक स्थल, उस पर निगाहें हैं। अगर देश में कहीं भी शेड्यूल कास्ट मंदिर चला जाता है तो उसे मारते हैं, सुनवाई नहीं होती। शेडयूल कास्ट को देश में हिंदू मानते हैं तो ना उसे मंदिर क्यों नहीं जाने देते। मंत्री और विधायक केवल दिखावे के लिए उसके घर जाकर खाना खाकर फोटो शेयर करते हैं।

और पढ़िए – वामपंथ उग्रवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संसद में बैठक, बोले- हिंसक घटनाओं में 76% की आई कमी

जब धर्म एक है तो उसे मंदिर में क्यों नहीं जाने देते हो। एक तरफ वो हमारे साथ भी नफरत करते हैं। धर्म-जाति-भाषा के नाम पर नफरत कर रहे हैं। नफरत छोड़ो और भारत को जोड़ो। राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा था कि हिंदू हो या मुसलमान, राजा हो या किसान…सबका सम्मान करना चाहिए।’

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 08, 2023 01:01 PM
संबंधित खबरें