PM Modi Parliament Speech Live: राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि लोग सदन में नफरत की बात ज्यादा करते हैं। देश में कहीं भी जाओ हिंदू-मुस्लिम, वही है क्या देश में, दूसरे मुद्दे नहीं मिलते क्या।
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर हंगामा भी हुआ। खड़गे ने गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री बैन किए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इस मसले पर तो वाजपेयी जी ने भी राजधर्म के पालन की बात कही थी।
खड़गे ने कारोबारी अडाणी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कारोबारी की संपत्ति 50 हजार करोड़ थी। 2019 में 1 लाख करोड़ थी। फिर दो ही साल में ऐसा क्या हुआ कि संपत्ति 12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह कैसा जादू है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गुजरात में एक किसान को 31 पैसे बकाया होने के चलते एनओसी नहीं मिलता है। लेकिन धनकुबेरों के 9,000 करोड़ रुपये माफ हो जाते हैं।
और पढ़िए – राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी आज लोकसभा में देंगे जवाब
उन्होंने आगे कहा कि आज हर जगह नफरत फैल रही है। हमारे ही प्रतिनिधि उसे बढ़ावा दे रहे हैं। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं आप चुप क्यों बैठे हो? आप सबको डराते हो। एक नजर पड़ी आपकी तो वो समझ जाएगा कि टिकट नहीं मिलेगा, चुप हो जाएगा। आप मौनी बाबा बनकर बैठे हैं, इसलिए ये हालात बनें हैं।
खड़गे ने कहा, कहीं क्रिश्चियन का धार्मिक स्थल, उस पर निगाहें हैं। अगर देश में कहीं भी शेड्यूल कास्ट मंदिर चला जाता है तो उसे मारते हैं, सुनवाई नहीं होती। शेडयूल कास्ट को देश में हिंदू मानते हैं तो ना उसे मंदिर क्यों नहीं जाने देते। मंत्री और विधायक केवल दिखावे के लिए उसके घर जाकर खाना खाकर फोटो शेयर करते हैं।
LIVE: Replying to the Address made by the Hon’ble President of India. https://t.co/fnSkWlwGmv
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 8, 2023
जब धर्म एक है तो उसे मंदिर में क्यों नहीं जाने देते हो। एक तरफ वो हमारे साथ भी नफरत करते हैं। धर्म-जाति-भाषा के नाम पर नफरत कर रहे हैं। नफरत छोड़ो और भारत को जोड़ो। राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने कहा था कि हिंदू हो या मुसलमान, राजा हो या किसान…सबका सम्मान करना चाहिए।’
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें