नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा बम धमाका हुआ। जमे के दिन फिर से शहर दहल उठा है। पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी में एक अध्ययन केंद्र पर आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई, क्योंकि छात्र शुक्रवार सुबह परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
अभी पढ़ें – कल रूस में नए क्षेत्रों को शामिल करने के लिए हस्ताक्षर समारोह, जानें क्या है इसके मायने
यह विस्फोट पश्चिमी काबुल के दश्त-ए-बारची इलाके में हुआ, जो शिया मुस्लिम बहुल इलाका है और जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय रहता है।
https://twitter.com/kasyap_mayank/status/1575734706515021825
पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा, “छात्र परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तभी इस शैक्षणिक केंद्र पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला कर दिया। दुर्भाग्य से 19 लोग शहीद हो गए और 27 अन्य घायल हो गए।”
अभी पढ़ें – रूस की रूह कंपा देने वाली यातना, यूक्रेनी सैनिक की वायरल हो रही इस तस्वीर ने झकझोरा
पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी ने दो दशक के युद्ध को समाप्त कर दिया और हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई, लेकिन हाल के महीनों में कट्टर इस्लामवादियों के तहत सुरक्षा बिगड़नी शुरू हो गई है।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें