पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जनता दल (यूनाइटेड) को तोड़ देगी। आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने जीवन में कभी भी प्रधान मंत्री नहीं बन सकते।
Nitish Kumar can never become PM in his life, RJD will make Bihar 'JDU mukt': Sushil Modi
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/1O3XeQUY37#NitishKumar #RJD #Bihar #SushilModi pic.twitter.com/dSghmbilJx
— ANI Digital (@ani_digital) September 3, 2022
---विज्ञापन---
अभी पढ़ें – बच्चों को दाल परोसने पर दलित छात्राओं पर भड़का कुक, जबरन फेंकवाया खाना
गौरतलब है कि भाजपा ने पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ा झटका दिया है। यहां मणिपुर के सात में से पांच विधायकों ने भाजपा से हाथ मिलाया है। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में जदयू के अधिकांश विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सुशील मोदी ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर अब जद (यू) से मुक्त हो गए हैं। बिहार में, लालू यादव बहुत जल्द जद(यू) को तोड़ देंगे और वह बिहार को जद (यू) से ‘मुक्त’ कर देंगे।
मीडिया द्वारा जद (यू) प्रमुख राजीव रंजन ललन सिंह के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि मणिपुर में पार्टी के विधायकों का भाजपा में विलय धन बल का उपयोग करके किया गया था, उन्होंने कहा, ललन के आरोप निराधार हैं। क्या उनके विधायक इतने कमजोर हैं कि उन्हें पैसे से खरीदा जा सकता है? यदि ऐसा है, तो उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उन्होंने टिकट किसे दिया है।”
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें