बिहार: नीतीश कुमार ने महागठबंधन का समर्थन करने और बिहार में सरकार बनाने के लिए आभार व्यक्त करने के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फोन कर आभार व्यक्त किया है। कल दोपहर दो बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश आठवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, उनके साथ कल डिप्टी सीएम पद के लिए भी शपथ लेंगे।
Nitish Kumar has called Congress interim President Sonia Gandhi and Rahul Gandhi to express his gratitude for supporting Mahagathbandhan and forming the government in Bihar: Congress Sources
---विज्ञापन---(file pic) pic.twitter.com/aZti2DmFu7
— ANI (@ANI) August 9, 2022
---विज्ञापन---
समाचार एजेंसी एएनआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेताओं को फोन कर धन्यवाद दिया है।
सभी को रोजगार मिलेगा-तेज प्रताप
वहीं, राजद नेता तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार द्वारा राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपे जाने के बाद कहा सरकार बन गई। अब सभी को रोजगार मिलेगा। बिहार में जिस तरीके से खेला हुआ उसी खेला का रिजल्ट दिखाने से काम हुआ है। अब सब कुछ जनता के ऊपर है, जनता चाहेगी तो भाजपा का दो मिनट में बुखार छुड़ा देगी।
हमें जो भी मिलेगा हमें स्वीकार होगा।
उन्हें ही तोड़ा जिन्होंने हमें धोखा दिया-सुशील मोदी
उधर, भाजपा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार को राजद के साथ वह सम्मान नहीं मिलेगा जो उन्हें भाजपा के साथ रहते हुए मिला था। हमने ज्यादा सीटें होने के बावजूद उन्हें सीएम बनाया और कभी उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं की। हमने तो उन्हें ही तोड़ा जिन्होंने हमें धोखा दिया। महाराष्ट्र में शिवसेना ने हमें धोखा दिया और परिणाम भुगतने पड़े।