उत्तर प्रदेश: भारतीय सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लाइट जलने के कारण यूपी के करछना इलाके के एक गांव के पास यह एहतियातन लैंडिंग की गई। घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हेलिकॉप्टर और उसका चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
A Cheetah helicopter of the Indian Army made a precautionary landing near a village in Karchhana area in UP due to blinking of a warning light. After check-up by a technician flying in the chopper,it took off again safely and landed at its base in Prayagraj: Indian Army officials pic.twitter.com/2sa5TlUsNP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 3, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने वाले एक तकनीशियन ने उसकी जांच की। जांच में सब ठीक पाए जाने के बाद हेलिकॉप्टर को फिर उढ़ाया गया। इसके बाद हेलिकॉप्टर प्रयागराज में अपने बेस पर उतरा।