अगर आप भी आधार कार्ड अपडेट कराने के बारे में सोच रहे हैं, तो देरी न करें। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 14 जून, 2025 तक फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दे रहा है। वहीं, अगर आप इस डेट के बाद में अपडेट कराते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये फीस देनी होगी। बता दें कि यह अपडेट आप बिना किसी केंद्र पर जाए घर बैठे कर सकते हैं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि इस दौरान आप कुछ ही विवरणों को बदल सकते हैं। UIDAI के नियमों के अनुसार, आपको हर 10 साल में अपनी पहचान का प्रमाण (PoI) और पते का प्रमाण (PoA) अपडेट करना होगा। आइए जानते हैं आप अपने आधार कार्ड को कैसे अपडेट कर सकते हैं?
कैसे करें ऑनलाइन अपडेट
1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद नीले रंग के लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
3. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें और ओटीपी वेरिफाई करें।
4. आईडी लॉगिन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को सबमिट करें।
5. इसके बाद चेक करें कि आपका मौजूदा पहचान और पता प्रमाण अपडेट है या नहीं। यदि नहीं, तो ऊपरी दाएं कोने में “दस्तावेज़ अपडेट” का ऑप्शन दिया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
6. अब आपको जिस प्रकार के अपडेट की जरूरत है, उसे ड्रॉपडाउन मेनू से जाकर चुन सकते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
7. अब सभी चीजों को एक बार फिर से चेक कर लें और सबमिट पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें- ITR Filing: नहीं मिला फॉर्म 16? फाइल कर सकते हैं आयकर रिटर्न, जानें कब और किस नहीं है जरूरत
सबकुछ सबमिट करने के बाद आपको एक सेवा अनुरोध संख्या (SRN) प्राप्त होगी, जिसका इस्तेमाल आप अपने अपडेट की स्थिति को चेक करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट कराना चाहते हैं, तो 14 जून से पहले फ्री में करा लें।
क्या-क्या हो सकता है अपडेट?
1. बायोमेट्रिक डेटा में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और तस्वीरें अपडेट हो सकती हैं।
2. नाम, जन्म तिथि, पता और लिंग को अपडेट कर सकते हैं।
3. वहीं, जो चीजें ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सकती हैं, उसके लिए आपको आधार अपडेट केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर अपना पिन कोड दर्ज करके पास के केंद्र का पता लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Card: शादी के बाद आधार कार्ड से बदलना है सरनेम? ये है आसान तरीका