---विज्ञापन---

गाजियाबाद

गाजियाबाद से वैष्णो देवी और जगन्नाथ पुरी अब दूर नहीं, हिंडन एयरपोर्ट से मिलेगी 30 मार्च को फ्लाइट

गाजियाबाद से जो लोग वैष्णो देवी का सफर करना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। जो लोग बस या ट्रेन की लंबी यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो उनके लिए हिंडन एयरपोर्ट से एक नई फ्लाइट शुरू हो रही है। इस दौरान भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया गया है।

Author Edited By : Shabnaz Updated: Mar 25, 2025 11:19
Hindon Airport

दिल्ली-NCR से वैष्णो देवी जाने वाले और जम्मू का सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं रविवार से शुरू कर दी गईं। इस दौरान हिंडन से जम्मू के लिए सुबह 9.30 बजे पहली फ्लाइट निकली। हिंडन से फ्लाइट का समय सुबह साढ़े 9 बजे रखा गया है। जबकि, जम्मू से हिंडन की फ्लाइट दोपहर 1 बजे की उड़ान भरेगी, जिसकी लैंडिंग दोपहर 2:30 बजे हिंडन पर होगी। इसी कड़ी में हिंडन एयरपोर्ट से 30 मार्च से भुवनेश्वर के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा रही है। इसके शुरू होने से दोनों धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की पहुंच आसान हो जाएगी।

वैष्णो देवी दूर नहीं

30 मार्च से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। इसी दौरान जम्मू के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू की गई। इसके पहले तक लोगों को फ्लाइट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जाना पड़ता था। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े 9 बजे जम्मू के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की गई है। यह फ्लाइट दोपहर 1:05 बजे जम्मू से लौटी, जिसमें हिंडन पर 90 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ा गया। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सोमवार को भी करीब 80 यात्री जम्मू रवाना हुए।

---विज्ञापन---

इस फ्लाइट के शुरू होने से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है। जम्मू के लिए शुरू की गई फ्लाइट का टिकट भी सस्ता है, जिसमें सफर से ट्रेन के मुकाबले बहुत कम सफर तय किया जा रहा है। फ्लाइट के शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह दिखा।

ये भी पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन पर चला बुलडोजर, नोटिस के बाद हुआ एक्शन

---विज्ञापन---

30 मार्च से शुरू होगी भुवनेश्वर की फ्लाइट

आने वाले समय में हिंडन एयरपोर्ट से नई फ्लाइट शुरू होगी। यह फ्लाइट 30 मार्च को भुवनेश्वर के लिए शुरू की जाएगी। आने वाले समय में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने वाली है। इसके पहले ही गाजियाबाद से भुवनेश्वर की फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने से श्रद्धालु जगन्नाथ पुरी आसानी से जा सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ही फ्लाइट के लिए टिकट बुक किए जा रहे हैं। हिंडन एयरपोर्ट से नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों में काफी खुशी है। इसके पहले 22 मार्च को चेन्नई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सेवा शुरू की गई थी।

ये भी पढ़ें: इस नदी की भी बदलेगी सूरत, खर्च होंगे 1000 करोड़ रुपये

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Mar 25, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें