Dream 11 Money Contest Update: ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते Dream 11 और अन्य रियल मनी गेम्स पर संकट छा गया था. ड्रीम 11 ने पैसों का लेनदेन बंद कर दिया है और अब खिलाड़ियों को पैसे खर्च नहीं करने पड़ रहे हैं. एशिया कप में लगातार फ्री कॉन्टेस्ट आ रहे हैं लेकिन फैंस के मन में सवाल था कि आने वाले समय में ये ऐप बंद होगा, या नहीं. अब Dream 11 को लेकर सबसे बड़ी खबर आ रही है और इसका फ्यूचर अच्छा रहने वाला है.
Dream 11 को मिले नए स्पॉन्सर
खबरों के अनुसार ड्रीम 11 पर हर दिन 1 करोड़ के करीब यूजर्स जुड़ रहे हैं. इसी का फायदा कंपनी को मिला है और नए-नए एडवर्टाइजर उनके साथ जुड़ गए हैं, जिसमें Tata Neu और Swiggy जैसे लोकप्रिय नाम हैं. इसी के चलते पैसों के मामले में उन्हें तगड़ा फायदा हो रहा है. इसका सीधा अर्थ है कि फ्री Money Contest जारी रहेगा और प्लेयर्स को पैसे खर्च करने की कोई जरूरत नहीं होगी. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Dream 11 पर चली कैंची ने काटे भारतीय टीम के बड़े सुपरस्टार्स के कनेक्शन, BCCI के बाद इन्हें लगेगा करोड़ों का झटका!