---विज्ञापन---

BGMI

BGMI फैंस के पास ‘मालामाल’ होने का मौका, आया लाखों का कॉन्टेस्ट, ऐसे ले पाएंगे हिस्सा

BGMI 15 Lakh Contest: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में एक खास कॉन्टेस्ट आया है, जिसमें हिस्सा लेकर मालामाल हो सकते हैं. एक डिजाइन कॉन्टेस्ट शामिल किया गया है, जिसमें बैकपैक और पोशाक जैसी अन्य चीजें तैयार करनी है. Krafton किसी एक विजेता को चुनेगा और उसे लाखों रूपये इनाम के रूप में देगा. इसमें हिस्सा लेना बेहद आसान है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 24, 2025 19:36
BGMI Design Contest
BGMI का डिजाइन कॉन्टेस्ट

BGMI Design Contest Starts: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया फैंस के लिए एक धमाकेदार इवेंट आया है. अमूमन खिलाड़ियों के पास अलग-अलग आयटम्स पाने का मौका होता है. अब एक कॉन्टेस्ट रिलीज हुआ है और इसमें हिस्सा लेकर खिलाड़ियों के पास 15 लाख रूपये की इनामी राशि कमाने के चांस है. आपको अपनी रचनात्मकता दिखानी है और अलग-अलग चीजें डिजाइन करनी है. BGMI ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. अगर किस्मत अच्छी रही, तो आपको लाखों का इनाम मिलेगा.

BGMI में आया डिजाइन कॉन्टेस्ट

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट पर ऐलान कर दिया है कि Design Contest के सबमिशन शुरू हो गए हैं. इसकी कुल इनामी राशि 15 लाख रूपये है. 20 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ी डिजाइन सबमिट कर सकते हैं. आपको प्रतियोगिता में कैरेक्टर सेट, बैकपैक और हेलमेट डिजाइन करना है. Krafton द्वारा सभी डिजाइन को देखा जाएगा. ध्यान रखने वाली बात ये है कि थंडर थीम पर ये सभी आयटम्स तैयार करने हैं.

---विज्ञापन---

BGMI डिजाइन कॉन्टेस्ट में कैसे लेंगे हिस्सा?

BGMI ने अपनी वेबसाइट पर कॉन्टेस्ट से जुड़ा पोस्ट डाला है. इसमें आपको सैंपल फॉर्मेट दिखेगा. आपको उसपर क्लिक करके देखना है कि किस तरह से चीजों को डिजाइन करना है. इसके बाद सैंपल फॉर्मेट पर क्लिक करना है और इसमें थंडर थीम पर आधारित आयटम्स तैयार करने हैं. वेबसाइट पर आपको सबमिशन फॉर्म का लिंक भी मिलेगा, जहां PDF फॉर्मेट में डिजाइन डालना है. इसमें नाम, BGMI ID समेत अलग-अलग जानकारी डालनी है और सबमिट करना है. इसी के साथ आप 15 लाख की प्रतियोगिता में हिस्सा ले लेंगे. अगर किस्मत रही, तो ये इनाम आपको मिल जाएगा.

BGMI Design Contest
BGMI डिजाइन कॉन्टेस्ट (Photo: battlegroundsmobileindia.com)

डिजाइन कॉन्टेस्ट से जुड़े इनाम

  • AI से बनाए आयटम्स नहीं चुने जाएंगे.
  • अन्य ब्रांड से जुड़े डिजाइन नहीं बनाने हैं.
  • किसी भी धर्म या भगवानों से जुड़ा डिजाइन नहीं होना चाहिए.
  • हाई हील वाले जूते नहीं बनाने हैं.
  • सैंपल डिजाइन की तरह ही कैरेक्टर मॉडल होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में डबल धमाका, ऐसे मिलेगा बोनस, मौका छोड़ने पर होगा पछतावा!

---विज्ञापन---
First published on: Sep 24, 2025 07:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.