BGMI Design Contest Starts: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया फैंस के लिए एक धमाकेदार इवेंट आया है. अमूमन खिलाड़ियों के पास अलग-अलग आयटम्स पाने का मौका होता है. अब एक कॉन्टेस्ट रिलीज हुआ है और इसमें हिस्सा लेकर खिलाड़ियों के पास 15 लाख रूपये की इनामी राशि कमाने के चांस है. आपको अपनी रचनात्मकता दिखानी है और अलग-अलग चीजें डिजाइन करनी है. BGMI ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी है. अगर किस्मत अच्छी रही, तो आपको लाखों का इनाम मिलेगा.
BGMI में आया डिजाइन कॉन्टेस्ट
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने अपने सोशल मीडिया और वेबसाइट पर ऐलान कर दिया है कि Design Contest के सबमिशन शुरू हो गए हैं. इसकी कुल इनामी राशि 15 लाख रूपये है. 20 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर 2025 तक खिलाड़ी डिजाइन सबमिट कर सकते हैं. आपको प्रतियोगिता में कैरेक्टर सेट, बैकपैक और हेलमेट डिजाइन करना है. Krafton द्वारा सभी डिजाइन को देखा जाएगा. ध्यान रखने वाली बात ये है कि थंडर थीम पर ये सभी आयटम्स तैयार करने हैं.
BGMI डिजाइन कॉन्टेस्ट में कैसे लेंगे हिस्सा?
BGMI ने अपनी वेबसाइट पर कॉन्टेस्ट से जुड़ा पोस्ट डाला है. इसमें आपको सैंपल फॉर्मेट दिखेगा. आपको उसपर क्लिक करके देखना है कि किस तरह से चीजों को डिजाइन करना है. इसके बाद सैंपल फॉर्मेट पर क्लिक करना है और इसमें थंडर थीम पर आधारित आयटम्स तैयार करने हैं. वेबसाइट पर आपको सबमिशन फॉर्म का लिंक भी मिलेगा, जहां PDF फॉर्मेट में डिजाइन डालना है. इसमें नाम, BGMI ID समेत अलग-अलग जानकारी डालनी है और सबमिट करना है. इसी के साथ आप 15 लाख की प्रतियोगिता में हिस्सा ले लेंगे. अगर किस्मत रही, तो ये इनाम आपको मिल जाएगा.

डिजाइन कॉन्टेस्ट से जुड़े इनाम
- AI से बनाए आयटम्स नहीं चुने जाएंगे.
- अन्य ब्रांड से जुड़े डिजाइन नहीं बनाने हैं.
- किसी भी धर्म या भगवानों से जुड़ा डिजाइन नहीं होना चाहिए.
- हाई हील वाले जूते नहीं बनाने हैं.
- सैंपल डिजाइन की तरह ही कैरेक्टर मॉडल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX में डबल धमाका, ऐसे मिलेगा बोनस, मौका छोड़ने पर होगा पछतावा!