BGMI Login Event: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को भारत में हर दिन करोड़ों लोगों द्वारा खेला जाता है. ये देश का सबसे बड़ा बैटल रॉयल गेम है और कई लोग इसमें खुद को बेहतर दिखाना चाहते हैं. आज BGMI में एक नया इवेंट आया है और इसकी मदद से मुफ्त में इमोट और गन स्किन पा सकते हैं. ये फैंस के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है, क्योंकि इसमें आपको कोई मिशन नहीं करना है और बिना मेहनत के इनाम मिल रहा है. आइए हम BGMI के इस खास इवेंट द्वारा मुफ्त इनाम पाने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जान लेते हैं.
BGMI में मुफ्त इमोट और गन स्किन पाने का मौका
बैटलग्राउंड्स मोबाइल में नया लॉगिन इवेंट आया है. ये तीन दोनों के लिए उपलब्ध रहेगा और यहां आपको सिर्फ लॉगिन रजिस्टर करना है. BGMI के लॉगिन इवेंट की शुरुआत आज यानी 24 अक्टूबर 2025 से हो गई है और ये 26 अक्टूबर तक चलने वाला है. आपको कोई मिशन या मैच में हिस्सा नहीं लेना है. रोज गेम में लॉगिन करके आप वायरल बोट डांस इमोट हमेशा के लिए पा सकते हैं और इसमें ड्रीम स्ट्राइकर डीपी स्किन भी उपलब्ध है. डीपी स्किन लिमिटेड समय के लिए है लेकिन अच्छी बात ये है कि इमोट सभी को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- BGMI में ये 3 बड़ी गलतियां पड़ेंगी भारी, कभी नहीं बन पाएंगे सफल ईस्पोर्ट्स प्लेयर! अभी कीजिए बदलाव
BGMI में कैसे क्लेम करें मुफ्त इनाम?
आप नीचे दी गई आसान स्टेप्स का पालन करके BGMI में मुफ्त इनाम पा सकते हैं:
स्टेप 1: BGMI को अपने फोन पर खोलें और अपनी ID से लॉगिन करें.
स्टेप 2: मेल सेक्शन में जाएं. आपको स्क्रीन के नीचे बटन पर क्लिक करने के बाद मेल का विकल्प नजर आ जाएगा.
स्टेप 3: आपको डांस इमोट और डीपी की स्किन मिल जाएगी. आपको दोनों आयटम्स साथ में नहीं मिलेंगे और उन्हें एक-एक करके क्लेम करना होगा.
ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX फैंस के लिए तोहफा, आज भारतीय सर्वर के रिडीम कोड से पाएं धमाकेदार इनाम










