---विज्ञापन---

BGMI

BGMI के बड़े टूर्नामेंट का ऐलान, नई टीमों के पास शानदार मौका, लाखों के इनाम वाली प्रतियोगिता में ऐसे कर सकेंगे ‘रजिस्टर’

BGMI का नया टूर्नामेंट Digital Level Up शुरू होने वाला है। रिलायंस द्वारा इवेंट का आयोजन होगा और आप इसमें रजिस्टर कर सकते हैं। नए खिलाड़ियों के पास लाखों कमाने का मौका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 6, 2025 12:32
BGMI
BGMI के बड़े टूर्नामेंट में ले सकते हैं हिस्सा

BGMI Digital Level Up: BGMI के अलग-अलग इवेंट होते रहते हैं। अब रिलायंस द्वारा Digital Level Up नाम का इवेंट शुरू किया जाने वाला है। 9 तारीख से पैन इंडिया क्वालीफायर्स शुरू होने वाले हैं और 15 सितंबर तक ये चलेंगे। नई-नई टीमें इसमें रजिस्टर कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप ईस्पोर्ट्स प्लेयर बनना चाहते हैं, तो इसके द्वारा शुरुआत की जा सकती है। आइए इस टूर्नामेंट के बारे में जानते हैं।

BGMI Digital Level Up का फॉर्मेट

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के Digital Level Up इवेंट में कुल दो क्वालीफायर होंगे। पैन इंडिया और सिटी क्वालीफायर का आयोजन किया जाने वाला है। पैन इंडिया क्वालीफायर में 2048 टीमें हिस्सा लेंगी और मात्र 8 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। ऑनलाइन क्वालीफायर में 320 टीमें हिस्सा लेंगी और 8 फाइनल का हिस्सा बनेंगी। कुल 16 टीमों के बीच फाइनल देखने को मिलेगा, जहां प्राइज पूल में 5.50 लाख रूपये मिलेंगे।

---विज्ञापन---

BGMI के इस इवेंट में कैसे करें रजिस्टर?

Digital Level Up, BGMI
BGMI का नया टूर्नामेंट

स्टेप 1: Jio Games ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड करना है और नंबर द्वारा लॉगिन करना है।

स्टेप 2: एक्सप्लोर के बटन पर क्लिक करें और इसके बाद अलग-अलग इवेंट आ जाएंगे।

---विज्ञापन---

स्टेप 3: आपको नीचे टूर्नामेंट्स के सेक्शन में Digital Level Up दिख जाएगा। उसपर क्लिक करना है और फिर आपको नीचे रजिस्टर का बटन दिखेगा, उसे चुनें।

स्टेप 4: आपको अपनी BGMI ID और यूजरनेम डालना है और फिर अपनी टीम बनानी है। इसमें आप अपनी स्क्वाड के अन्य 3 खिलाड़ियों को जोड़ सकते हैं। आपको टीम का नाम भी देना होगा।

स्टेप 5: जानकारी सबमिट करने के साथ आप टूर्नामेंट के लिए रजिस्टर हो जाएंगे। ध्यान रखें कि आपको एक सब्स्टीट्यूट प्लेयर भी चुनना है।

BGMI Digital Level Up को कहां देख पाएंगे?

रिलायंस और ओप्पो द्वारा आयोजित Digital Level Up को Jio Games ऐप पर ही लाइव देख सकते हैं। टूर्नामेंट के सेक्शन में आपको वॉच का विकल्प मिलगा। इस ऐप के ऊपर आपको टूर्नामेंट के हाइलाइट्स और रिप्ले भी मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- BGMI के 4.0 अपडेट की रिलीज डेट हुई लीक, नए फीचर्स के साथ गेम में मचा सकते हैं तबाही

First published on: Sep 06, 2025 12:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.