---विज्ञापन---

BGMI

BGMI ने उठाया बड़ा कदम, एक साथ बैन कर दिए 3 लाख से ज्यादा अकाउंट, क्या है असली वजह?

BGMI में हैकिंग को लेकर हमेशा ही सख्त कदम उठाया जाता है। अब BGMI ने बताया है कि उन्होंने कई सारे अकाउंट को बैन कर दिया है। इसके अलावा चीटिंग से जुड़ा कंटेंट भी हटाया है। इसकी वजह भी उन्होंने बताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 1, 2025 14:19
BGMI, Accounts Banned
BGMI के लाखों अकाउंट बैन

BGMI Banned Lakhs of Accounts: BGMI में कई कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। कुछ लोग अपनी स्किल्स में सुधार करने की कोशिश करते हैं, तो वहीं कुछ चीटिंग करने के प्रयास में लगे होते हैं। BGMI में हैकर्स को लेकर समस्या आती रहती है। गेम के डेवलपर्स Krafton लगातार इसे सही करने और हैकर्स को हटाने की कोशिश करता है। कुछ ऐसा ही जुलाई 2024 में भी हुआ है, जिसका डाटा उन्होंने अब शेयर किया है।

BGMI ने बैन किए 3 लाख से ज्यादा अकाउंट्स

BGMI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाला और बताया कि उन्होंने 3,46,636 अकाउंट बैन कर दिए हैं। उन्होंने इतने खाते सिर्फ जुलाई 2025 में हटाए हैं, जो बड़ी बात है। साफ तौर पर Krafton हैकर्स के खिलाफ बड़ा कदम उठा रहे हैं।अलग-अलग रैंक और टियर के खिलाड़ियों को बैन किया गया है। नीचे पूरी लिस्ट है:

---विज्ञापन---
  • ब्रॉन्ज: 17.3%
  • सिल्वर: 8.7%
  • गोल्ड: 16.5%
  • प्लैटिनम: 15.5%
  • डायमंड: 14.2%
  • क्राउन: 9.3%
  • ऐस: 18.0%
  • कनक्वेरर: 0.6%

BGMI ने चीटिंग से जुड़ा कंटेंट भी हटाया

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में चीटिंग से जुड़ा कंटेंट भी कई लोग ऑनलाइन पोस्ट करते हैं। इससे जुड़े कंटेंट को भी हटा दिया गया है। BGMI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जुलाई 2025 में उन्होंने 1884 कंटेंट हटाए हैं। अलग-अलग कारणों से वीडियो, इमेज और रील्स जैसे डाटा को हटाया गया है।

---विज्ञापन---
  • गेम के डाटा में बदलाव या चीटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग: 80.3%
  • एंटी एम हैक: 15.1%
  • वॉल हैक: 6.3%
  • स्पीड हैक: 0.001%
  • डैमेज वाले एरिया में बदलाव: 0.08%

BGMI वेरिफाई करके अकाउंट करता है बैन

Krafton चीटिंग के पूरी तरह खिलाफ है और इसी वजह से वो हर एक अकाउंट को वेरिफाई करके ही बैन करता है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेवलपर्स ने बताया कि हर एक अकाउंट को बैन किया गया है, जो BGMI की फाइल्स में बदलाव करने की कोशिश कर रहा हो या चीटिंग के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग करता हो। इसके अलावा Krafton ने बताया कि वो चीटिंग के पूरी तरह खिलाफ हैं और अकाउंट वापस नहीं आता है।

ये भी पढ़ें:- BGMI के 4.0 अपडेट की रिलीज डेट आई सामने! नए फीचर्स के साथ Krafton दे सकता है फैंस को तोहफा

First published on: Sep 01, 2025 02:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.