---विज्ञापन---

BGMI

1.5 करोड़ के BGMI टूर्नामेंट में Scout की टीम ‘फिसड्डी’, जीत की राह नामुमकिन! पॉइंट्स टेबल का ऐसा है हाल

BGMI का मास्टर्स सीरीज सीजन 4 चल रहा है। टूर्नामेंट का लीग स्टेज अंत के करीब है और इसकी कुल इनामी 1.5 करोड़ रूपये है। Scout की टीम संघर्ष कर रही है और उनके लिए टॉप 4 में जगह बनाना मुश्किल है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 6, 2025 14:39
BGMI, Scout, Masters Series
Scout की टीम 'फिसड्डी'

BGMI Masters Series Points Table: BGMI मास्टर्स सीरीज सीजन 4 का लीग स्टेज अब अपने अंतिम चरण पर है। इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1.5 करोड़ रूपये है और पहले पायदान पर आने वाली टीम 60 लाख की इनामी राशि हासिल करेगी। लीग स्टेज का अंत कल होने वाला है और 24 टीमों ने इसमें इससे लिया। सिर्फ टॉप 4 टीमें ही ग्रैंड फाइनल के लिए यहां से क्वालीफाई कर पाएंगी। टूर्नामेंट में फैन फेवरेट प्लेयर Scout पर सभी की नजर थी। वो Medal Esports से खेल रहे हैं और ये टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब उनके लिए टॉप 4 में जाने की राह नामुमकिन नजर आ रही है। आइए पॉइंट्स टेबल पर नजर डालते हैं।

BGMI मास्टर्स सीरीज सीजन 4 में Scout की टीम फिसड्डी

Scout के जुड़ने से Medal Esports मजबूत हो गई थी। लगा था कि वो टूर्नामेंट में डॉमिनेट करेंगे। लीग स्टेज के तीसरे हफ्ते का 5वां दिन खत्म हो गया है और Medal Esports 10वें पायदान पर है। ग्रैंड फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप 4 में आना होगा। अभी टॉप 4 में XSpark, Gods Reign, Soul और Orangutan है और सभी 480 पॉइंट्स या उससे ऊपर हैं, वहीं Medal Esports मात्र 396 अंक पर हैं। लीग स्टेज का अंत 7 सितंबर यानी कल होगा। ऐसे में उनका ऊपर आना और टॉप 4 में जगह बनाना मुश्किल है। हालांकि, वो टॉप 5 से 12 के बीच फिनिश करके सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

BGMI मास्टर्स सीरीज सीजन 4 का पॉइंट्स टेबल

Masters Series सीजन 4 का लीग स्टेज अंत के करीब है। तीसरे हफ्ते के 5वें दिन के अंत के बाद पॉइंट्स टेबल कुछ इस प्रकार है:

---विज्ञापन---
रैंक टीम पॉइंट्स
1iQOO Revenant XSPARK500
2OnePlus Gods Reign497
3iQOO SOUL493
4iQOO ORANGUTAN480
5NONX467
6Genesis Esports466
7Hero Xtreme Godlike461
8Global Esports415
9iQOO 8BIT399
10Medal Esports396
11Infinix True Rippers393
124TR Official371
13Victores Sumus359
14myG Los Hermanos353
15OnePlus K9 Esports351
16Team AX328
17Marcos Gaming326
18META Ninza316
19iQOO Reckoning Esports312
20MADKINGS312
21Likitha Esports283
22FS Esports277
23Phoenix Esports265
24TWOB234

First published on: Sep 06, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.