---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में तुरंत कर लीजिए ये 3 सेटिंग, लैग से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा!

Tips Reduce Lag BGMI: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया खेलते हुए कई लोग संघर्ष करते हैं, क्योंकि उनका फोन लैग करता है. इससे खेलने का मजा किरकिरा हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं. इससे लैग हमेशा के लिए बंद हो जाएगा और गेमिंग का अनुभव बेहतर होगा. कुछ सेटिंग BGMI के अंदर है और कुछ बदलाव गेम के बाहर डिवाइस में करने होंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 9, 2025 17:43
Tips Reduce Lag BGMI
BGMI में ऐसे मिलेगा लैग से छुटकारा

Settings Can Help Reduce Lag: BGMI में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता है. अभ्यास करने और अनुभव हासिल करने से स्किल्स में सुधार होता है. कई लोग अच्छा डिवाइस नहीं होने या लगातार लैग होने के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. ज्यादातर गेमर्स इस मामले में संघर्ष करते हैं लेकिन अगर कुछ बदलाव कर दिए जाए, तो लैग होना बंद हो सकता है. हम उन 3 सेटिंग के बारे में बात करेंगे, जिन्हें करने से हमेशा के लिए लैग होना बंद हो जाएगा.

1. ग्राफिक्स कम करें

BGMI में अगर लैग कम करना है, तो ग्राफिक्स सेटिंग में बदलाव करना सबसे सही फैसला होगा. आपको सेटिंग में जाकर ग्राफिक्स के बटन पर क्लिक करना है. आपको यहां ग्राफिक्स को स्मूथ या सुपर स्मूथ पर रखना है. इसी बीच फ्रेम रेट को ज्यादा रखने की कोशिश करनी चाहिए. आपको शैडो को भी बंद करना होगा. इससे प्रोसेसर पर कम लोड पड़ेगा और लैग नहीं होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 1 या 2 नहीं… Free Fire MAX में 9-9 धमाकेदार इवेंट की एंट्री, दिवाली सीजन में फ्री में मिलेंगे अनोखे इनाम

---विज्ञापन---

2. बैकग्राउंड ऐप्स को हटाएं और रैम खाली करें

BGMI अगर बहुत ज्यादा लैग हो रहा है, तो आपको बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को हटाना चाहिए. ये ऐप रैम और स्टोरेज का उपयोग करती है, जिससे लैग होता है. आपको BGMI खेलते समय कोई भी ऐप बैकग्राउंड में नहीं रखनी है. इसके अलावा स्टोरेज को भी खाली करके रखें, जिससे मोबाइल पर गेम का लोड नहीं पड़ेगा और कोई लैग देखने को नहीं मिलेगा. ये सेटिंग महत्वपूर्ण रह सकती है.

3. डिवाइस और गेम को अपडेट रखें

BGMI अगर लैग हो रहा है, इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि आप नया वर्जन उपयोग नहीं कर रहे हो. अगर गेम हैंग हो रहा है, तो आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर चेक करना है कि कहीं नया वर्जन तो नहीं आ गया है. इसके अलावा अपने फोन को भी अपडेट रखें. हर एक अपडेट डाउनलोड करते रहना है, ताकि फोन में कोई लैग नहीं रहे. लगातार अपडेट करने से BGMI लैग नहीं होता है. ऑटो अपडेट की सेटिंग काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- BGMI में बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एंट्री, 24 करोड़ फैंस के लिए गेमिंग का मजा होगा दोगुना

First published on: Oct 09, 2025 05:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.