---विज्ञापन---

BGMI

BGMI में भूलकर भी ना करें ये 3 गलतियां, अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन! जान लीजिए नियम-कानून

Mistakes Should Not Make BGMI ID Banned: बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में हर कोई अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. सभी रैंक बढ़ाने की कोशिश करते हैं. गेम खेलते समय अनजाने में कुछ गलतियां हो जाती है, जो अकाउंट बैन हो जाता है. अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं, इसलिए नियम और कानून के बारे में जानना चाहिए.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 27, 2025 18:51
BGMI Avoid Mistake Account Ban
भूलकर भी न करें ये गलतियां

Mistakes Avoid ID Get Banned: BGMI को भारत में बहुत पसंद किया जाता है और करोड़ों लोग इस गेम को खेलते हैं. इसी बीच कुछ लोग अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गलत तरीके का उपयोग करते हैं, वहीं कुछ खराब बर्ताव करते हैं. Krafton हमेशा चाहता है कि गेम सही तरह से खेला जाए और उन्होंने कुछ नियम-कानून बनाए हुए हैं. अगर उनका उल्लंघन किया गया, तो अकाउंट हमेशा के लिए बैन किया जा सकता है. इस आर्टिकल में हम 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करेंगे, जो खिलाड़ियों को भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, वरना अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो जाएगा.

1. हैकिंग

BGMI में कई लोग अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. इस चीज के लिए वो हैकिंग का सहारा लेते हैं. प्लेयर्स निशाना लगाने या विरोधियों को ढूंढने के लिए इस तरीके का उपयोग करते हैं. बता दें कि Krafton के पास एंटी हैक सिस्टम है और अगर आप चीटिंग करने की कोशिश करते हैं, तो अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. इसी वजह से आपको भूलकर भी ये गलती नहीं करनी चाहिए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- BGMI फैंस के पास ‘मालामाल’ होने का मौका, आया लाखों का कॉन्टेस्ट, ऐसे ले पाएंगे हिस्सा

---विज्ञापन---

2. खराब बर्ताव या अपनी टीम पर हमला

BGMI में कई लोग खराब भाषा का उपयोग करते हैं या नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं और आपके खिलाफ लगातार BGMI में रिपोर्ट होती है, तो Krafton द्वारा अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. कई लोग ग्रेनेड या मोली द्वारा अपनी टीम पर ही हमला कर देते हैं. इस तरह की गलती आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. अगर आपके खिलाफ रिपोर्ट हुई, तो Krafton अकाउंट बैन हो सकता है. इसी वजह से ये गलतियां करने से बचना चाहिए.

3. UC खरीदने के मामले में स्कैम

BGMI की इन गेम करेंसी UC है और इसकी मदद से आप अलग-अलग आयटम्स पा सकते हैं. UC बहुत महंगी होती है और खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करनी होती है. कई लोग गूगल प्ले या एप्पल स्टोर में पेमेंट कैंसिल करने का स्कैम करते हैं. इसके अलावा वो जनरेटर्स का उपयोग करने की कोशिश करते हैं. इस तरह की गलतियां आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बैन करा सकती है. आपको इससे बचकर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Free Fire MAX India Cup का फाइनल कल, विजेता पर बरसेगा ‘छप्परफाड़’ पैसा, लखनऊ में 12 टीमों में होगी आर-पार की लड़ाई

First published on: Sep 27, 2025 06:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.